/newsnation/media/post_attachments/images/madhya-pradeshnaxald-41-5-16.jpg)
प्रतिकात्मक चित्र
छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार सुबह नक्सलियों और बीएसएफ के जवानों के बीच मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए. पहले एक जवान के शहीद और तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही थी. पखांजूर नक्सली मुठभेड़ में 4 जवानों के शहीद होने की पुष्टि डीआईजी नक्सल ऑपरेशन सुंदरराज पी ने न्यूज़ स्टेट मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ से की है. घायल जवानों को रायपुर लाया गया है. रामकृष्ण केयर अस्पताल भेजा गया है. 4 जवान शहीद हुए थे 2 जवान घायल हुए थे
#UPDATE : 4 BSF jawans have lost their lives in an encounter with Maoists in Kanker, Chhattisgarh https://t.co/zs8K25iF87
— ANI (@ANI) April 4, 2019
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में गुरुवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 4 बीएसएफ जवान शहीद हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक खबर लिखे जाने तक जिले के पखांजुर क्षेत्र में बीएसएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
पखांजूर में नक्सली हमले में शहीद हुए जवान की शहादत को मेरा प्रणाम। मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नक्सलियों के साथ हमारे जवान निपटने में सक्षम हैं और वे समुचित कार्रवाई करेंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 4, 2019
यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: CRPF ने सुकमा में 4 नक्सलियों को किया ढेर, कई हथियार बरामद
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पखांजुर इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के चलते गुरुवार को बीएसएफ के कुछ जवान सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांव के पास जंगलों में मुठभेड़ चल रही है.
बड़े नक्सली हमले
14 नवंबर 2018 बीजापुर घाटी में बीएसएफ के 4, डीआरजी के एक जवान सहित एक नागरिक घायल
13 मार्च 2018:सुकमा में लैंडमाइन ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, 25 घायल
11 मार्च 2017: सुकमा के दुर्गम भेज्जी इलाके में नक्सली हमला, 11 सीआरपीएफ जवान शहीद.
11 मार्च 2014: टाहकवाड़ा में सीआरपीएफ पर नक्सली हमला, 16 जवान शहीद.
जुलाई 2007: छत्तीसगढ़ के एर्राबोर अंतर्गत उरपलमेटा एम्बुश में 23 सुरक्षाकर्मी मारे गए.
अगस्त 2007: छत्तीसगढ़ के तारमेटला में मुठभेड़ में थानेदार सहित 12 जवान शहीद हुए.
1 दिसंबर 2014: सुकमा में सीआरपीएफ की 233 बटालियन पर हमला, 13 जवानों शहीद.
12 जुलाई 2009: राजनांदगांव के एम्बुश नक्सलियों के हमले में 29 जवान हुए थे शहीद.
6 अप्रैल 2010: दंतेवाड़ा ताड़मेटला में सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हुए.
सितम्बर 2005: बीजापुर स्थित गंगालूर रोड पर एंटी-लैंडमाइन वाहन पर ब्लास्ट, 23 जवान शहीद.
Source : News Nation Bureau