मध्य प्रदेश: अवैध संबंध के चलते पति के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या

दोनों हत्यारे युवक की जान लेने के बाद सतनवाड़ा शिवपुरी में फरारी काट रहे थे.

दोनों हत्यारे युवक की जान लेने के बाद सतनवाड़ा शिवपुरी में फरारी काट रहे थे.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश: अवैध संबंध के चलते पति के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या

हत्यारोपी पति पत्नी को किया गिरफ्तार

ग्वालियर (Gwalior) में पत्थर से कुचलकर एक युवक की 6 दिन पहले हत्या करने के मामले में प्रेमिका और उसके पति दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया है. दोनों हत्यारे युवक की जान लेने के बाद सतनवाड़ा शिवपुरी (Shivpuri) में छुपे हुए थे. पति-पत्नी से पुलिस पूछताछ में जुट गई है. दरअसल मोहना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या के मामले में फरार पति-पत्नी सतनवाड़ा शिवपुरी में हैं. इस सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें थाने पर ले आई.

Advertisment

हत्यारोपी पत्नी सुमन और पति बल्ली ने पुलिस को बताया कि मृतक अजय का प्लान बल्ली को मारने का था. क्योंकि वह नहीं चाहता था कि सुमन और उसके अवैध संबंधो के बीच में बल्ली रोड़ा ना बने. इसलिए वह बल्ली को रास्ते से हटाने की पूरी तैयारी कर चुका था. इसकी भनक सुमन को लग गई थी तो उसने पति को आगाह कर दिया कि सतर्क रहना अजय तुम्हारी जान लेने की फिराक में है. 28 जनवरी 2019 को अजय ने शराब पी और सुमन के पति बल्ली को भी बुलाया था.

अजय बल्ली को शराब पिलाने की कोशिश में था लेकिन वह तैयार नहीं हुआ. इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई. बल्ली को डर था कि अगर वह शराब पी गया तो हो सकता है नशे में उसकी अजय हत्या कर दे. इसलिए बल्ली ने पत्नी को इशारा किया कि वह अजय को घर से बाहर ले जाए. बातों में फंसा कर सुमन उसे करई पाटई के सूनसान रास्ते पर ले गई. वहां बल्ली भी पहुंच गया. पत्नी के साथ मिलकर अजय को पीटा फिर उसके सिर में पत्थर मार दिया.

मृतक अजय के सुमन नाम की महिला से अवैध संबंध थे और उसका पति बल्लू पत्नी सुमन और मृतक अजय उन्हीं के साथ एक साल से रहता आ रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों पति पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Source : News Nation Bureau

मध्य प्रदेश Gwalior Shivpuri पति पत्नी अवैध संबंध Satanwada
      
Advertisment