अखिलेश सरकार में मंत्री रहे शिव कुमार राठौर के यहां इनकम टैक्स का छापा. निवास और कार्यालय दोनों जगह एक साथ रेड. कानपुर , मथुरा सहित कई जिलों से आई इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम.मुलायम अखिलेश के बेहद करीबी है पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौर.सलोनी सरसों के तेल के नाम से है बड़ा कारोबार.सरकार रहते कई बार मुलायम अखिलेश आ चुके हैं शिवकुमार के निवास पर.अखिलेश यादव ने फैक्ट्री का भी उद्घाटन किया था.
अन्य खबरें...
Source : News Nation Bureau