रायसेन के गुजरी देर जिलके की तहसील सिलवानी के आदिवासी गांव सलैया में यादव और गोंड आदिवासी समाज के लोगो के बीच छेड़छाड़ को लेकर झड़प हो गई. जिसमें 8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सिलवानी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इनमें 2 की हालात गंभीर बताई जा रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.देर रात घर में फंसे लोगों को भी सुरक्षित निकाला गया है. घायलों को अस्पताल भेज गया. दोनो पक्षो में हुई मारपीट और पथराव में टी आई व एक आरक्षक को प्राम्भिक पथराव मैं बीच बचाव के समय मामूली चोट आई है.
Source : News Nation Bureau