मध्‍य प्रदेश: जानें कौन थे बस स्‍टैंड से दिनदहाड़े हामिद खान को अगवा करने वाले

पन्ना में उस वक्‍त हड़कंप मच गया, जब एक गाड़ी देहली नंबर की से चार लोग उतरे और एक व्यक्ति को अचानक पकड़कर उस गाड़ी से उठाकर ले गए.

पन्ना में उस वक्‍त हड़कंप मच गया, जब एक गाड़ी देहली नंबर की से चार लोग उतरे और एक व्यक्ति को अचानक पकड़कर उस गाड़ी से उठाकर ले गए.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मध्‍य प्रदेश: जानें कौन थे बस स्‍टैंड से दिनदहाड़े हामिद खान को अगवा करने वाले

प्रतिकात्‍मक चित्र

पन्ना में उस वक्‍त हड़कंप मच गया, जब एक गाड़ी देहली नंबर की से चार लोग उतरे और एक व्यक्ति को अचानक पकड़कर उस गाड़ी से उठाकर ले गए. पन्ना पुलिस ने भी उसे अपहरण के रूप में देखते हुए उस गाड़ी को रोका और पता किया कि क्या मामला है. पता चला कि वह दिल्ली स्पेशल पुलिस थी और हामिद खान व्यक्ति को वह गिरफ्तार करके दिल्ली ले जा रही थी. उन के साथ पूछताछ के लिए पन्ना पुलिस का भी सहयोग है हामिद खान को क्यों गिरफ्तार किया, यह अभी सवालों के घेरे में है.

Advertisment

पन्ना पुलिस उप अधीक्षक का कहना है दिल्ली स्पेशल पुलिस ने हमीद खान को पन्ना पुलिस को बिना बताए ही गिरफ्तार किया हुआ है और ले जा रहे थे. वह तो अपहरण का मामला सामने आया तो हम लोगों ने उनकी गाड़ी रुकवा तो पता चला कि दिल्ली स्पेशल पुलिस है अब उनके साथ साथ है और यह बताना मुश्किल है उन्होंने दिल्ली स्पेशल पुलिस ने हबीब खान को क्यों गिरफ्तार किया और क्या मामला है यह दिल्ली पुलिस जल्द ही क्लियर कर देगी और सबको बता दिया जाएगा.

अन्‍य खबरें...

Source : News Nation Bureau

MP News CG News breaking news 9 january 2019 brief news 9 january 2019
Advertisment