New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/07/breakingnew-52.jpg)
छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक ट्रक ने तीन युवकों को रौंद दिया. तीनों मृतक कुरुद इलाके के भलुझुला गांव के रहने वाले थे. N H 30 में कुरुद गोस्वामी ढाबा के पास ,एक ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. एक युवक की मौके पर, दूसरे ने रास्ते में और तीसरे ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया. तीनों युवक देर रात मजदूरी कर अपने गांव लौट रहे थे.
Advertisment
Source : News Nation Bureau