मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह से चल रही सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. राज्य में खजुराहो सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिम होने के कारण तापमान में गिरावट आई है और कई हिस्सों में शीतलहर का असर बना हुआ है. गुरुवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, वहीं हवाओं में घुली ठंडक ने ठिठुरन बनाए रखी.
मौसम साफ होने से खिली धूप ने ठंड से राहत दिलाई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य में आगामी 24 घंटों में ठंड का असर बढ़ सकता है. राज्य के मौसम में बदलाव जारी है. गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 9.4 डिग्री, ग्वालियर का 5.4 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 22.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
Source : News Nation Bureau