Madhya Pradesh : 'सिटी आफ जॉय' में आज से शुरू होगा 'माण्डव उत्सव'

मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरी माण्डव में सोमवार से 'माण्डव उत्सव' शुरू हो रहा है, जो कि 29 दिसंबर तक चलेगा.

मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरी माण्डव में सोमवार से 'माण्डव उत्सव' शुरू हो रहा है, जो कि 29 दिसंबर तक चलेगा.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Madhya Pradesh : 'सिटी आफ जॉय' में आज से शुरू होगा 'माण्डव उत्सव'

'माण्डव उत्सव' का फाइल फोटो

मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरी माण्डव में सोमवार से 'माण्डव उत्सव' शुरू हो रहा है, जो कि 29 दिसंबर तक चलेगा. माण्डव को 'सिटी आफ जॉय' के नाम से भी जाना जाता है. जिला अधिकारी दीपक सिह ने रविवार को यहां बताया कि माण्डव उत्सव के दौरान नृत्य, गायन, वादन के कार्यक्रम होंगे. 24 से 29 दिसम्बर तक चलने वाले इस उत्सव में माण्डव के मीरा स्थित जीरात में एडवेंचर्स Sports का आयोजन भी किया गया है. इसके तहत जल, थल, नभ में रोमांचकारी खेल होंगे.

Advertisment

मीरा की जीरात में ही सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई है. इसमें नृत्य, गायन एवं वादन के कार्यक्रम होंगे. 29 दिसम्बर को अशर्फी महल के सामने कवि सम्मेलन के कार्यक्रम के साथ आयोजन का समापन होगा. कवि सम्मेलन में अखिल भारतीय स्तर के कवि काव्य पाठ करेंगे.

दीपक सिह ने बताया कि माण्डव उत्सव के माध्यम से आमजन जहां माण्डव की खूबसूरत वादियों का नजारा देख सकेंगे, वहीं साथ ही वह भारतीय लोक कला एवं लोक संस्कृति से भी परिचित होंगे. इस दौरान माण्डव आने वाले पर्यटकों को दोगुना आनन्द की अनुभूति होगी.

Source : News Nation Bureau

Breaking news madhya-pradesh-news chhattisgarh-news news in brief 24 december 2018 news city oh joy
      
Advertisment