/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/23/bhupeshbaghel-47.jpg)
सीएम भूपेश बघेल
रायपुरः मंत्रियों के शपथग्रहण को लेकर अटकलों पर विराम लग गया है. 25 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे राजभवन में शपथग्रहण होगा. इसके लिए राजभवन में तैयारियां शुरू हो गईं हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपने कैबिनेट का खाका तैयार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार हर संभाग से दो-दो मंत्री बनाए जाने की कवायद हो रही है. दुर्ग संभाग मोहम्मद अकबर ,अनिला भेड़िया और रविंद्र चौबे का नाम आगे है. छत्तीसगढ़ को 25 दिसंबर को मिल जाएंगे मंत्री, सुबह 11:00 बजे राजभवन में होगा शपथग्रहण
- रायपुर संभाग धनेंद्र साहू और सत्यनारायण शर्मा
- बिलासपुर संभाग उमेश पटेल और जयसिंह अग्रवाल
- सरगुजा संभाग राम पुकार सिंह या डॉक्टर प्रेमसाय सिंह
- बस्तर संभाग कवासी लखमा और मनोज मंडावी
छग : पुलिस अधिकारियों की नियम विरुद्ध संबद्धता खत्म
पुलिस मुख्यालय के संज्ञान में यह बात आई है कि विभाग के मैदानी क्षेत्रों में पदस्थ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को नियम विरुद्ध तरीके से विभिन्न स्थानों और अलग-अलग इकाइयों से संबद्ध कर दिया गया था, जिससे प्रदेश में पुलिसिंग का कार्य प्रभावित हो रहा है. पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने शनिवार को आदेश जारी कर नियम विरुद्ध तरीके से की गई संबद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है. समस्त इकाई प्रमुख को निर्देशित किया गया है कि ऐसे नियम विरुद्ध संबद्ध अधिकारियों/कर्मचारियों को उनकी मूल इकाई में कार्यभार ग्रहण करने के लिए तत्काल भारमुक्त करें, ताकि प्रदेश के मैदानी क्षेत्र में पुलिसिंग की कार्रवाई प्रभावी ढंग से की जाए.
Source : News Nation Bureau