मध्य प्रदेश : मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने आशा सहयोगियों को दिया नए साल का तोहफा

मध्य प्रदेश में आशा सहयोगियों की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी करने के मंगलवार को आदेश जारी किए गए. अब आशा सहयोगियों को प्रति विजिट (दौरा) मिलने वाली रकम बढ़ा दी है

मध्य प्रदेश में आशा सहयोगियों की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी करने के मंगलवार को आदेश जारी किए गए. अब आशा सहयोगियों को प्रति विजिट (दौरा) मिलने वाली रकम बढ़ा दी है

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश : मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने आशा सहयोगियों को दिया नए साल का तोहफा

कमलनाथ का फाइल फोटो

मध्य प्रदेश में आशा सहयोगियों की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी करने के मंगलवार को आदेश जारी किए गए. अब आशा सहयोगियों को प्रति विजिट (दौरा) मिलने वाली रकम 250 रुपये से बढ़कर 300 रुपये कर दी गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक निशांत वरवडे ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा कि आशा सहयोगियों केा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 50 रुपये प्रति विजिट बढ़ाया गया है, अब प्रति विजिट पर 250 रुपये के स्थान पर 300 रुपये मिलेंगे. प्रतिमाह विजिट की सीमा 25 ही रहेगी. आदेश में कहा गया है कि आशा सहयोगियों को यह लाभ अक्टूबर माह से मिलेगा जो नवंबर में देय होगा.

Advertisment

अन्‍य खबरें ....

मध्यप्रदेश में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 सीनियर IAS अधिकारियों के हुए तबादले

कुल दो दर्जन IAS अफ़सरों के हुए तबादले

इक़बाल सिंह बैंस : अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल
गौरी सिंह : पंचायत ग्रामीण विकास
पंकज अग्रवाल : नर्मदा घाटी
रजनीश वैश्य : आदिवासी अनुसंधान
केसी गुप्ता : एमडी एल यू एन 
अजीत केसरी : पीएस सहकारिता
पल्लवी जैन गोहिल : पीएस स्वास्थ्य विभाग
नीतेश व्यास : कमिश्नर हेल्थ
कुछ महत्वपूर्ण विभाग के अफ़सर यथावत :
मोहित बुदुंस : कलेक्टर छतरपुर
रमेश भंडारी : एमडी बीज विकास निगम
इसके अलावा कुछ अन्य अफसरो के ट्रांसफर, नामों पर भी मुहर लगी है.

Source : News Nation Bureau

Breaking news MP News chhattisgarh-news bhupesh-baghel Kamal Nath asha
      
Advertisment