logo-image

दसवीं और बारहवीं बोर्ड के बच्चों को नहीं है अब डरने की जरूरत बस लगाएं यहां कॉल

अब बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी मंडल द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18002330175 पर आसानी से अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं.

Updated on: 24 Dec 2019, 04:11 PM

Bhopal:

एग्जाम के भूत के डर से दसवीं और बारहवीं बोर्ड के बच्चों को निकालने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने एक खास व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. अब बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी मंडल द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18002330175 पर आसानी से अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं.

पहले मंडल सिर्फ दो हेल्पलाइन नंबर जारी करता था. इस व्यवस्था में विद्यार्थियों द्वारा फोन लगाने पर नंबर व्यस्त मिलता था. इसके अलावा फोन करने पर पैसा भी खर्च होता था. अब टोल फ्री व हेल्पलाइन नंबर को सर्वर से जोड़ दिया गया है. इससे सभी हेल्पलाइन नंबर सर्वर से सीधे 6 अलग-अलग लाइनों पर बैठे काउंसलर के पास अपने आप ट्रांसफर हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- नई कार लेने का बना रहे हैं प्लान तो जरा रुकिए, कुछ दिन का इंतजार दिलाएगा सही डील

मंडल अधिकारियों ने बताया कि एमपी बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं का टाइम-टेबल घोषित कर दिया है. इसे देखते हुए 1 जनवरी 2020 से हेल्पलाइन की नई व्यवस्था शुरू हो जाएगी, जो 31 दिसंबर 2020 तक चलेगी. पिछले साल तक माध्यमिक शिक्षा मंडल के हेल्पलाइन नंबरों पर प्रदेश भर से एक दिन में करीब 200 कॉल आते रहे हैं. इस साल यह संख्या और ज्यादा बढ़ जाएगी. इसे देखते हुए यह सुविधा शुरू की जा रही है. मंडल द्वारा 2019 में सालभर काउंसिलिंग प्रक्रिया चलाई गई. अभी तक साल भर में एक लाख 20 हजार कॉल हेल्पलाइन नंबरों पर आ चुके हैं. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के सबसे ज्यादा कॉल हैं.

18 काउंसलर व 120 से अधिक विषय विशेषज्ञ होंगे

मंडल ने तीन शिफ्ट में 6-6 काउंसलर को रखा है. विद्यार्थियों की काउंसिलिंग के लिए 18 काउंसलर, मनोवैज्ञानिक होंगे. साथ ही 120 से अधिक विषय विशेषज्ञों की सूची तैयार की गई है. विद्यार्थी विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछ सकते हैं. विद्यार्थियों की शैक्षणिक समस्या, मानसिक तनाव से संबंधित किसी भी तरह के प्रश्न हेल्पलाइन नंबर पर पूछे जा सकते हैं.

10वीं-12वीं में बैठेंगे कुल 50979 विद्यार्थी : इस साल जिले से 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा में कुल 50979 विद्यार्थी शामिल होंगे. इनमें 10वीं के 29707 तथा 12वीं के 21272 विद्यार्थी हैं.