logo-image

चार्ज पर लगाते वक्त मोबाइल फोन में हुआ ब्लास्ट, 12 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल

बताया जा रहा है कि चाइनीज कंपनी के कीपैड मोबाइल को चार्ज के लिए लगाया था. इसी दौरान उसमें ब्लास्ट हो गया.

Updated on: 06 May 2019, 11:49 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी जिले में एक मोबाइल फोन में ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट से एक 12 साल का एक बच्चा घायल हो गया. बच्चे के आंख और सिर में चोट आई हैं. फिलहाल उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बच्चे की पहचान मुकेश के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- निवाड़ी में नशे के आदी युवक ने पत्नी की हत्या के बाद कर ली खुदकुशी

यह घटना धनोरा इलाके के रामगढ़ी गांव की है. बताया जा रहा है कि चाइनीज कंपनी के कीपैड मोबाइल को चार्ज के लिए लगाया था. इसी दौरान उसमें ब्लास्ट हो गया. डॉक्टर के मुताबिक, घायल बच्चा मुखबधिर है और इस ब्लास्ट में उसे काफी गंभीर चोटें आईं हैं. उन्होंने बताया कि बच्चे के सिर की हड्डियां दिखने लगी हैं और उसकी एक आंख भी बुरी तरह से जख्मी हो गई है. बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर होने से उसे सेंधवा के लिए रेफर कर दिया गया है.

यह वीडियो देखें-