/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/14/pm-modi-73.jpg)
MP Assembly Election 2023( Photo Credit : ANI)
MP Assembly Election 2023: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हैं. पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना) के विधानसभा चुनाव को अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. यही वजह है कि कांग्रेस और बीजेपी समेत सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को मध्य प्रदेश में शाजापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
"BJP storm in Madhya Pradesh will uproot Congress": PM Modi in MP's Shajapur
Read @ANI Story | https://t.co/hPBZoccbCC#MadhyaPradeshElection2023#PMModi#BJPpic.twitter.com/JZ4sVEcuYn
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आपको यह याद रखना है, कांग्रेस वो पार्टी है जो निवेशकों को भगाती है. कांग्रेस वो पार्टी है, जो हजारो करोड़ों का भ्रष्टाचार करती है. कांग्रेस वो पार्टी है जो सिर्फ एक परिवार के लिए काम करती है, उसे आपके परिवार से कोई मतलब नहीं है. आज इस देश में आप देख लीजिए, जहां-जहां कांग्रेस आई तबाही लाई.
#WATCH | Madhya Pradesh Elections | In Shajapur, Prime Minister Narendra Modi says, "Wherever there is Congress party in power, it has just one agenda - loot, corruption, atrocity on public and lies after lies. This is their tactic. Congress has only hostility, despair and… pic.twitter.com/6wvpv641Jr
— ANI (@ANI) November 14, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास आपको देने के लिए सिर्फ और सिर्फ विरोध है, निराशा है, नकारात्मकता है. कांग्रेस शुरूआत से ही तुष्टिकरण, गुंडागर्दी, दंगे-फसाद, भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करती है। कांग्रेस के न तो संगठन में दम है और न ही नीयत है. आप राजस्थान में देखिए, छत्तीसगढ़ में देखिए, वहां कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार की क्या स्थिति है. अब वो डरने लगे हैं कि कहीं लॉकर न खुल जाए। उनको चिंता है कि मोदी को लॉकर का कैसे पता है। लॉकर खुल रहे हैं और नोटों के ढ़ेर निकल रहे हैं. सोना निकल रहा है, सोना और ये आलू वाला सोना नहीं है..
#WATCH | Madhya Pradesh Elections | In Shajapur, Prime Minister Narendra Modi says, "The world knows the situation of developed of the developed countries. But India is a country that is going ahead rapidly. Today, investors across the world want to invest in India. Big companies… pic.twitter.com/pDvvTm0mTu
— ANI (@ANI) November 14, 2023
MP: शाजापुर में बोले प्रधानमंत्री मोदी- जहां-जहां कांग्रेस आई तबाही लाई यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau