Advertisment

'सुना था सिर्फ अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले होते हैं, लेकिन इस सरकार में तो कुत्तों के तबादले हो गए'

स्नाइपर डॉग्स के तबादलों की लिस्ट ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को एक बार फिर सवालों में खड़ा कर दिया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
'सुना था सिर्फ अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले होते हैं, लेकिन इस सरकार में तो कुत्तों के तबादले हो गए'

फाइल फोटो

Advertisment

स्नाइपर डॉग्स के तबादलों की लिस्ट ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को एक बार फिर सवालों में खड़ा कर दिया है. कुत्तों के तबादले करने के बाद बीजेपी ने इस मुद्दे पर कमलनाथ सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने सवाल उठाए हुए कहा कि अभी तक तो हमने सुना था कि अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले हो रहे हैं. मगर इस सरकार में तो कुत्तों के तबादले हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- मुस्लिमों को सदस्यता अभियान से जोड़ने के लिए मस्जिदों के बाहर स्टॉल लगाएगी बीजेपी

वहीं कमलनाथ सरकार के मंत्री कुत्तों के तबादलों को सामान्य प्रक्रिया बता रहे हैं. सरकार का बचाव करते हुए जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कुत्ता एक वफादार प्राणी है. साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी हर एक चीज को मुद्दा बनाती है. क्या बीजेपी राज में ट्रांसफर नहीं होते थे ?

बता दें कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने शनिवार को चौंका देने का आदेश जारी किया था. सरकार ने 46 कुत्तों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की थी. कुत्तों के साथ-साथ उनके डॉग हैंडलर्स का भी ट्रांसफर किया गया था. पीटीएस डॉग 23वीं वाहिनी विसबल के द्वारा डॉग हैंडलरों को उनके डॉग के साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक ड्यूटी हेतु नवीन स्थान पर पदस्थ किया गया.

यह भी पढ़ें- प्रशासन ने सचिव की जगह कर दिया सरपंच का तबादला, अब हो रही है जमकर किरकिरी

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में जब से कमलनाथ की नई सरकार सत्ता में आई है. तब से लगातार प्रशासनिक सर्जरी कर रही है. सिपाही से लेकर पुलिस अधीक्षक तक, लेखपाल से लेकर कलेक्टर तक, तबादला एक्सप्रेस दौड़ लगा रही है. लेकिन सरकार के स्नाइपर डॉग्स की तबादला लिस्ट जारी करने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. राज्य में ताबड़तोड़ तबादलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पहले से ही कमलनाथ सरकार पर तबादला उद्योग चलाने के आरोप लगाती रही है. तबादलों का मुद्दा बीते दिनों विधानसभा सत्र में हंगामे की वजह भी बना था.

यह वीडियो देखें- 

Vishvas Sarang madhya-pradesh Madhya Pradesh Government dogs transfer cm kamalnath
Advertisment
Advertisment
Advertisment