हार के बाद एमपी बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने की इस्तीफे की पेशकश, अमित शाह ने कहा कीजिए कड़ी मेहनत

मध्य प्रदेश में करीब 15 सालों के बाद विधानसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल होने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को इस्तीफा देने की पेशकश की

मध्य प्रदेश में करीब 15 सालों के बाद विधानसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल होने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को इस्तीफा देने की पेशकश की

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
हार के बाद एमपी बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने की इस्तीफे की पेशकश, अमित शाह ने कहा कीजिए कड़ी मेहनत

मध्य प्रदेश में करीब 15 सालों के बाद विधानसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल होने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को इस्तीफा देने की पेशकश की. हालांकि अमित शाह ने राकेश सिंह का इस्तीफा नामंजूर करते हुए उन्हें राज्य में कड़ी मेहनत करने की सलाह दी है. बीजेपी को इस बार मध्य प्रदेश में 109 सीटें मिली है और 230 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में 7 सीटों से बीजेपी सरकार बनाने से चूक गई. कांग्रेस को 114 सीटें मिली है और उन्हें एसपी और बीएसपी के विधायकों ने समर्थन दिया है जिसके बाद उन्होंने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है.

Advertisment

गौरतलब है कि चुनाव परिणाम आने के बाद करीब 15 सालों तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे बीजेपी के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान ने हार की जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और इसके लिए सिर्फ मैं जिम्मेदार हूं.

और पढ़ें: राहुल की शरण में पहुंचे राजस्थान और मध्य प्रदेश के चारों CM दावेदार, आ सकता है बड़ा फैसला

इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज ने कहा, मैंने दिन रात किसानों और गरीबों के लिए काम किया है और हमेशा प्रदेश के विकास के बारे में ही सोचा. हमारी सरकार की योजनाओं से जनता को लाभ मिला और उनकी जिंदगी में बदलाव के लिए काम किेए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 13 साल तक मैंने मध्य प्रदेश की जनता की सेवा की.

और पढ़ें: मध्‍य प्रदेश में मतदाताओं ने युवा उम्मीदवारों पर जताया ज्यादा भरोसा

आपको बता दे शिवराज सिंह अपनी प्रेस वार्ता में बातचीत के दौरान भावुक हो गए उन्होंने कहा हमें अपेक्षित कामयाबी नहीं मिली और बीजेपी की इस हार की पूरी जिम्मेदारी मेरी है. केंद्रीय नेतृत्व का मैं धन्यवाद करता हूं.

Source : News Nation Bureau

BJP Madhya Pradesh BJP rakesh singh
      
Advertisment