/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/23/sadhvi-pragya-statement-72.jpg)
BJP MP Pragya Singh Thakur ( Photo Credit : फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ( Pragya singh thakur ) एक बार फिर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने ममता बनर्जी को 'ताड़का' बताया है. प्रज्ञा ठाकुर ने ट्विट करते हुए लिखा, 'मुमताज लोकतंत्र,हिंदुओं बीजेपी के कार्यकर्ताओं की निर्मम,हत्या,बलात्कार हे कलंकिनी..बस्स्स् शठे शाठ्यम समाचरेत,टिट फॉर टैट करना ही होगा.राष्ट्रपति शासनऔर NRCबस यही उपाय हैं.संतोऔर वीरोंकी भूमि पर ताड़का का शासन हो गया.अबतो "राम" बनना ही होगा. जय श्री राम'
मुमताज लोकतंत्र,हिंदुओं @BJP4Bengal के कार्यकर्ताओं की निर्मम,हत्या,बलात्कार
— Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) May 5, 2021
हे कलंकिनी..बस्स्स्
शठे शाठ्यम समाचरेत,टिट फॉर टैट करना ही होगा.राष्ट्रपति शासनऔर NRCबस यही उपाय हैं.संतोऔर वीरोंकी भूमि पर ताड़का का शासन हो गया.अबतो "राम" बनना ही होगा.
जय श्री राम @BJP4India@RSSorg
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘असम और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की विजय यह संदेश देती है कि जनता ईमानदार है. उसने (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी नीत सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का धन्यवाद देकर आगे और विकास के लिए बीजेपी को चुना. जयतु-जयतु बीजेपी.’’
वहीं बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को दावा किया पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हुई हिंसा में बीजेपी के कम से कम 14 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई जबकि एक लाख के करीब लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि जिन इलाकों में हिंसा और झड़प हो रही है, वहां पर बीजेपी चुनाव जीती है.