logo-image

बीजेपी का ' एमपी मिशन 2023', अभी से कांग्रेस के मजूबत गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी में जुटी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में अभी बहुत वक्त है लेकिन बीजेपी अभी से इसकी तैयारी में जुट गई है. मिशन 2023 के लिए बीजेपी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसके तहत वो कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाएगी.

Updated on: 28 Dec 2020, 10:11 AM

भोपाल:

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में अभी बहुत वक्त है लेकिन बीजेपी अभी से इसकी तैयारी में जुट गई है. मिशन 2023 के लिए बीजेपी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसके तहत वो कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाएगी. कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले इलाकों में बीजेपी अपनी पकड़ को मजबूत बनाएगी. इसके अलावा बीजेपी अगले तीन साल के लिए एमपी में एक राजनीतिक रोड मैप बनाएगी और उसी हिसाब से आगे काम करेगी.

और पढ़ें: कोरोना महामारी के चलते राज्य की नगरीय निकाय चुनाव अगले 3 महीने के लिए स्थगित

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में अभी बहुत वक्त है लेकिन बीजेपी अभी से इसकी तैयारी में जुट गई है. मिशन 2023 के लिए बीजेपी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसके तहत वो कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाएगी. कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले इलाकों में बीजेपी अपनी पकड़ को मजबूत बनाएगी. इसके अलावा बीजेपी अगले तीन साल के लिए एमपी में एक राजनीतिक रोड मैप बनाएगी और उसी हिसाब से आगे काम करेगी.

सीहोर में बीजेपी ने 2 दिन का  प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम के बाद बाद  प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि पार्टी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए पॉलिटिकल रोम मैप बनाना जरूरी होता है. उन्होंने आगे कहा किपॉलिटिकल रोडमैप के लिए शुरुआती 4 महीने के कार्यक्रम तैयार होंगे. पार्टी के महासचिव की टीम अगले 7 दिन में 4 महीने के कार्यक्रमों को तैयार करेगी.

मुरलीधर राव ने ये भी बताया कि पार्टी अब कमजोर बूथ के लिए हर बूथ मजबूत अभियान चलाएगी. इसमें राजनीतिक गतिविधियों के जरिए लोगों को संगठित करने का काम किया जाएगा.  वहीं नगर निकाय चुनाव में जीत के लिए अभी से रूपरेखा तैयार होगी प्रभारी और सह प्रभारी कार्यकर्ताओं से संवाद बनाने का काम करेंगे और इसके लिए जिलों का प्रवास होगा.