मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर सोमवार शाम से ही संकट के बादल और ज्यादा गहराने लगे जब उनके कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. इसी बीच, कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
यह भी पढ़ें-MP के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, कमलनाथ बोले- सरकार अस्थिर करने वाले नहीं होंगे कामयाब
बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने सिंधिया को लेकर जारी अटकलों पर कहा है कि उनका पार्टी में स्वागत है. जब मिश्रा से पत्रकारों ने पूछा कि क्या बीजेपी सिंधिया का पार्टी में स्वागत करेगी तो मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सभी का स्वागत है. सिंधियाजी बहुत बड़े नेता हैं, उनका स्वागत है.
वहीं, बेंगलुरु में मौजूद कांग्रेस के विधायकों को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में कहा, 'दुश्मनों के तीर खा कर दोस्तों के शहर में, उनको किस किस ने मारा यह कहानी फिर कभी.'
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा, 'यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है और मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. हम पहले दिन से ही कहते आ रहे हैं कि सरकार गिराने में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है.'
Source : News State