मध्‍य प्रदेश: बीजेपी विधायकों ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ निकाला मार्च

दरअसल बीजेपी के विधायकों ने शुक्रवार को कमलनाथ सरकार पर गरीबों की योजनाएं बंद करने का आरोप लगाते हुए यहां विधानसभा तक पैदल मार्च किया.

दरअसल बीजेपी के विधायकों ने शुक्रवार को कमलनाथ सरकार पर गरीबों की योजनाएं बंद करने का आरोप लगाते हुए यहां विधानसभा तक पैदल मार्च किया.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
इंस्टाग्राम पर भाजपा के चुनावी वीडियो में शाहीन बाग का प्रदर्शन भी शामिल

प्रतिकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

बीजेपी के विधायकों ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार की नीतियों के खिलाफ योजनाएं बंद करने को लेकर मार्च निकला. दरअसल बीजेपी के विधायकों ने शुक्रवार को कमलनाथ सरकार पर गरीबों की योजनाएं बंद करने का आरोप लगाते हुए यहां विधानसभा तक पैदल मार्च किया. विधायकों ने राज्य की कमलनाथ सरकार पर गरीबों के साथ अन्‍याय करने के आरोप भी लगाए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में CAA और NRC का विरोध, 52 में से 44 जिलों में लगी धारा 144

बीजेपी विधायकों ने कहा कि गरीबों के लिए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया है. बीजेपी विधायकों ने बिरला मंदिर से विधानसभा तक पैदल मार्च निकाला. इस मार्च का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने किया. इस मार्च में शामिल विधायक गरीबों की योजनाओं के नाम वाले एप्रिन पहने हुए थे.

इन एप्रिन पर लिखा था, ‘संबल योजना का गरीबों को लाभ दो, गरीबी रेखा से नाम नहीं काटे जाएं.' इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा आदि ने सरकार पर गरीब विरोधी काम करने का आरोप लगाया.

Source : News Nation Bureau

BJP MP News bhopal
      
Advertisment