सतना मर्डर केस: कमलनाथ सरकार पर हमलावर हुई बीजेपी, उठाए ये सवाल

मध्य प्रदेश के सतना में 13 साल के विकास प्रजापति की अपहरण के बाद हत्या का मामला अब गरमाने लगा है.

मध्य प्रदेश के सतना में 13 साल के विकास प्रजापति की अपहरण के बाद हत्या का मामला अब गरमाने लगा है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
सतना मर्डर केस: कमलनाथ सरकार पर हमलावर हुई बीजेपी, उठाए ये सवाल

मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के सतना में 13 साल के विकास प्रजापति की अपहरण के बाद हत्या का मामला अब गरमाने लगा है. भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना पर दुख जताते सूबे की कमलनाथ सरकार पर सवाल उठाए हैं. शिवराज सिंह के बाद बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद हत्या, लूट और अपहरण के गिरोह फिर सक्रिय हो गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः शिवराज सिंह बोले- कमलनाथ जी मेरा मध्य प्रदेश ऐसा तो नहीं था! आपने इसको बर्बाद कर दिया

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर कहा, 'श्रेयांश और प्रियांश को खोने की घटना को 6 महीने भी पूरे नहीं हुए और फिर से सतना के खोवा व्यापारी के 13 वर्षीय बालक का डकैतों ने अपहरण कर 10 लाख फिरौती मांगी है. कांग्रेस सरकार में ही डकैत समस्या सिर उठा लेती है.'

गोपाल भार्गव ने आगे कहा, 'कांग्रेस सरकार में मध्य प्रदेश में फिर दस्यु समस्या पैर पसारने लगी है. फिर से डकैती चालू हो गई है. चारों और अराजकता फैली. हत्या, लूट और अपहरण के गिरोह फिर से सक्रिय हो गए हैं.'

यह भी पढ़ेंः इंदौर 'आंखफोड़' कांड में बड़ी कार्रवाई, अस्पताल का लाइसेंस रद्द, मरीजों का इलाज कराएगी सरकार

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, 'सतना में मासूम की अपहरण बाद हत्या की घटना हृदय विदारक है. आत्मा हिल गई. पहले भी सतना में दो मासूम भाइयों की अपहरण के बाद हत्या हुई थी, लेकिन सरकार उसके बाद भी नहीं चेती. प्रदेश में कानून-व्यवस्था कहीं नहीं है. सरकार अब तो आंखें खोलो. कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे ?'

बता दें कि सतना में 13 साल के विकास प्रजापति की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. हत्या से पहले पिता से फोन पर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. पुलिस की छानबीन के बाद विकास का शव उसके गांव के 25 किलोमीटर दूर एक कुएं में मिला. इसके पहले भी जिले के चित्रकूट और नागौद में दो बच्चों की अपहरण के बाद हत्या हो चुकी है.

यह वीडियो देखेंः 

BJP madhya-pradesh shivraj-singh-chauhan Satna Satna Murder Case
      
Advertisment