BJP ने सरकार को गिराने के लिए हॉर्स नहीं, बल्कि एलीफेंट ट्रेडिंग की : जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा

भाजपा ने सरकार को गिराने के लिए हॉर्स नहीं, बल्कि एलीफेंट ट्रेडिंग की है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
pjimage  33

पी. सी. शर्मा( Photo Credit : पी. सी. शर्मा)

मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा का दावा है कि, विधानसभा में कांग्रेस बहुमत साबित करेगी. भाजपा ने सरकार को गिराने के लिए हॉर्स नहीं, बल्कि एलीफेंट ट्रेडिंग की है. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर शुक्रवार की दोपहर को दो बजे विधानसभा में विश्वास मत पर मतदान होना है.

Advertisment

शर्मा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, "कांग्रेस के संपर्क में भाजपा के विधायक हैं और कांग्रेस को आवश्यक विधायकों का समर्थन हासिल है. विधानसभा में कांग्रेस को 105 विधायकों का समर्थन मिलेगा. कांग्रेस फ्लोर टेस्ट में सफल होगी.

यह भी पढ़ें- मोबाइल चोरी के शक में पिता ने दोनों बेटियों को गोली मार उतारा मौत के घाट

शर्मा ने आगे कहा, "राज्य के 22 विधायकों ने एक साथ इस्तीफा दिया है, यह अपने तरह का राजनीतिक घटनाक्रम है. सभी विधायकों के इस्तीफे मंजूर हो चुके हैं. भाजपा ने हॉर्स नहीं बल्कि एलीफेंट ट्रेडिंग की है." राज्य के विधायकों का अंकगणित देखें, तो विधानसभा में वर्तमान में 206 विधायक है, जिसमें बहुमत के लिए 104 विधायकों की जरुरत है. भाजपा के पास 107 विधायक हैं. इस तरह भाजपा को बहुमत नजर आ रहा है. वर्तमान में 206 विधायकों में भाजपा के 107, कांग्रेस के 92, बसपा दो, सपा एक और चार निर्दलीय विधायक हैं. कांग्रेस को अपने सहयोगियों का समर्थन जारी रहता है तो कांग्रेस का आंकड़ा 99 तक ही पहुंचता है.

Source : News State

Kamal Nath MP kamlnath horse trading
      
Advertisment