बीजेपी ने 'सेवा दिवस' के रूप में मनाया शिवराज का जन्मदिन, पीएम मोदी ने दी बधाई

अपने जन्मदिन के मौके पर भोपाल नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री ने उन्हें समाज का सच्चा सेवक बताया।

अपने जन्मदिन के मौके पर भोपाल नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री ने उन्हें समाज का सच्चा सेवक बताया।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
बीजेपी ने 'सेवा दिवस' के रूप में मनाया शिवराज का जन्मदिन, पीएम मोदी ने दी बधाई

बीजेपी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन 'सेवा दिवस' के रूप में मनाया

बीजेपी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन 'सेवा दिवस' के रूप में मनाया। इस मौके पर गरीबों को फल और मिठाई बांटी गई, रक्त शिविर लगाए और हितग्राही सम्मेलन आयोजित किए गए। इसके साथ ही समरसता भोज का आयोजन किया गया।

Advertisment

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर रविवार को दिनभर विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रमों का क्रम चलता रहा। राजधानी में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिवराज सिंह को ट्वीट करके जन्मदिन की बधाई दी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, 'व्यक्ति आते हैं और जाते हैं, लेकिन कोई ऐसा काम अपने हाथों हो जाए, जिससे मानव जीवन सफल सार्थक सिद्ध हो, तो सचमुच वह हमारा अहोभाग्य है। रक्तदान महादान होता है, किसी की जिंदगी बचाने इससे बड़ा कोई काम हो नहीं सकता।'

युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने बताया, 'प्रदेश के सभी संगठनात्मक 56 जिलों में रक्तदान और रक्त परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। साथ ही मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शैक्षणिक संस्थाओं में स्वच्छता का संकल्प दिलाया।'

और पढ़ें: वाराणसी में रोड शो के बाद बोले पीएम, 'नेताओं, बाबुओं ने देश को लूटा, छोटे लोगों को परेशान नहीं होने दूंगा'

अपने जन्मदिन के मौके पर भोपाल नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री ने उन्हें समाज का सच्चा सेवक बताया। वहीं सफाई कामगारों को स्वच्छता सेवक का नाम दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने पूरे सूबे के सफाई कर्मचारियों के लिए कामगार वित्त आयोग बनाने का ऐलान भी किया। 

इस तरह भोपाल के हुजुर विधानसभा क्षेत्र में हितग्राही सम्मेलन एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा, 'अंत्योदय के माध्यम से किस तरह हम अपने राजनीतिक एवं सार्वजनिक जीवन में जनता की सेवा कर सकते हैं, इस बात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कथनी और करनी के जरिए साबित किया है। हमारा लक्ष्य जनसेवा हो, क्योंकि जनसेवा ही मानव सेवा है और मानव सेवा ही राष्ट्रसेवा है।'

और पढ़ें: यूपी में त्रिशंकु विधानसभा की अटकलें अफवाह, बहुमत की सरकार बनायेंगे: बीजेपी

पार्टी के प्रदेश कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 813 मंडलों में मुख्यमंत्री का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा का संकल्प लिया।

सेवा दिवस के अवसर पर अनाथालय, वृद्धाश्रम, दिव्यांग केंद्र, छात्रावास एवं चिकित्सालयों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने फल, वस्त्र एवं मिष्ठान्न वितरण किया। कन्या-पूजन एवं कन्या-भोज के साथ पार्टी के विभिन्न मोर्चो द्वारा सेवा बस्तियों में समरसता सहभोज का आयोजन किया गया।

और पढ़ें:यूपी चुनाव: आखिरी चरण के पहले पीएम मोदी का जोर, कहा यूपी में सब कुछ अच्छा, सिवाय यहां की सरकार के

HIGHLIGHTS

  • प्रदेश के सभी संगठनात्मक 56 जिलों में रक्तदान और रक्त परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया
  • सेवा दिवस के अवसर पर अनाथालय, वृद्धाश्रम, दिव्यांग केंद्र में पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने फल, वस्त्र एवं मिष्ठान्न वितरण किया

Source : Neeraj Srivastava

madhya-pradesh Shivraj Singh Chouhan
Advertisment