बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा राहुल गांधी मांगे देश की जनता से मांफी, जानें पूरा मामला

राज्य के अन्य जिलों में भी बीजेपी की ओर से इस तरह के प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिली है.

राज्य के अन्य जिलों में भी बीजेपी की ओर से इस तरह के प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिली है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- नफरत के पीछे छिप रहे हैं मोदी और शाह

फाइल फोटो( Photo Credit : News State)

भोपाल में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से 'राफेल और चौकीदार' से जुड़े मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद आम जनता से माफी मांगने की मांग को लेकर आज प्रदर्शन किया. राज्य के अन्य जिलों में भी बीजेपी की ओर से इस तरह के प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिली है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अमेरिका-आस्ट्रेलिया की पुलिस को पीछे छोड़ यूपी पुलिस ने बनाया नया रिकार्ड

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा और अनेक प्रदेश पदाधिकारियों ने यहां रोशनपुरा चौराहे पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और आम लोगों को संबोधित भी किया. शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर 'चौकीदार' संबंधी नारे लगवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए थे.

शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने जवाब दे दिया था और अब इस मामले से संबंधित उच्चतम न्यायालय के फैसले से साफ हो गया है कि राफेल मामले में लगाए गए सभी आरोप असत्य थे. इसलिए अब राहुल गांधी को देश की जनता को गुमराह करने के लिए माफी मांगना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

bhopal
      
Advertisment