MP में बिजली चोरों को 9.5 करोड़ के बिल जारी

मध्यप्रदेश में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक सप्ताह के दौरान बिजली चोरी और अनाधिकृत तौर पर बिजली का उपयोग करने वालों को साढ़े नौ करोड़ रुपये के बिल जारी किए गए हैं.

मध्यप्रदेश में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक सप्ताह के दौरान बिजली चोरी और अनाधिकृत तौर पर बिजली का उपयोग करने वालों को साढ़े नौ करोड़ रुपये के बिल जारी किए गए हैं.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Electricity

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक सप्ताह के दौरान बिजली चोरी और अनाधिकृत तौर पर बिजली का उपयोग करने वालों को साढ़े नौ करोड़ रुपये के बिल जारी किए गए हैं. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य-क्षेत्र भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में चलाए जा रहे व्यापक जांच अभियान में एक सप्ताह में 7,331 परिसरों की जांच की गई. इस दौरान बिजली के अवैध और अनाधिकृत उपयोग के 2,530 मामले पकड़े गए जिनमें नौ करोड़ रुपये से अधिक के बिल जारी किए गए.

Advertisment

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में भोपाल क्षेत्र में 811 परिसरों में 1.84 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली चोरी के मामले पकड़े गए. ग्वालियर चंबल क्षेत्र में 1,719 परिसरों में 7.93 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी गई.

गौरतलब है कि प्रदेश में बिजली चोरी की रोकथाम और बिजली माफियाओं के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जांच टीमों का गठन किया गया है.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh-news latest-news Electricity Thievs
Advertisment