MP: सड़क हादसे में घायल को मृत समझ डिग्गी में डाल लाई पुलिस, डॉक्टर्स ने देखा तो उड़े होश

मध्य प्रदेश के भिंड से पुलिस की गंभीर लापरवाही सामने आई है. हादसे में घायल हुए एक बाइक सवार को पुलिसवालों ने मृत समझ लिया और उसे गाड़ी की डिग्गी में डालकर ले गए.

मध्य प्रदेश के भिंड से पुलिस की गंभीर लापरवाही सामने आई है. हादसे में घायल हुए एक बाइक सवार को पुलिसवालों ने मृत समझ लिया और उसे गाड़ी की डिग्गी में डालकर ले गए.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
MP: सड़क हादसे में घायल को मृत समझ डिग्गी में डाल लाई पुलिस, डॉक्टर्स ने देखा तो उड़े होश

घायल को मृत समझ डिग्गी में डाल लाई पुलिस, डॉक्टर्स ने देखा तो उड़े होश

मध्य प्रदेश के भिंड से पुलिस की गंभीर लापरवाही सामने आई है. हादसे में घायल हुए एक बाइक सवार को पुलिसवालों ने मृत समझ लिया और उसे गाड़ी की डिग्गी में डालकर ले गए. जब पुलिस उस व्यक्ति को पोस्टमार्टम हाउस में लेकर पहुंची, तब डॉक्टर्स ने चेक किया तो उनके होश उड़ गए. घायल हुए व्यक्ति की सांसें चल रही थीं. जिसके बाद उसे भिंडा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में एक ही परिवार के 6 लोगों ने खाया जहर, दो की मौत

दरअसल, भिंड जिले में बरोही के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी. इस दौरान बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दरअसल, भिंड जिले में बरोही के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी. इस दौरान बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आसपास से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी डायल 100 और बरोही पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस एक घायल को मृतक समझकर गाड़ी की डिक्की में डालकर अस्पताल लेकर पहुंची.

यह भी पढ़ेंः उज्जैन पुलिस ने किया लूट का खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार

बाद में पुलिसवाले उसे पोस्टमार्टम हाउस में रखने के लिए ले जा रहे थे. डॉक्टर ने पुलिसकर्मी से डेड हाउस ले जाने से पहले परीक्षण करने के लिए शव देखने की बात कही तो डिक्की में पड़े युवक की सांस चल रही थी. जिसके बाद तुरंत उसे भर्ती कर इलाज मुहैया कराया गया. हादसे में घायल हुए दूसरे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान मोर सिंह जाटव और नरेश सिंह के रूप में हुई है. 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

madhya-pradesh bhind Bhind Police
Advertisment