logo-image

अब 100 यूनिट तक आएगा मात्र 100 रुपये बिल, कमलनाथ कैबिनेट का बड़ा फैसला

अभी तक 150 यूनिट तक 3 स्लैब बने हुए थे. शून्य से लेकर 50 यूनिट तक 3.85 रुपये प्रति यूनिट, 50 से 100 यूनिट तक 4 रुपये प्रति यूनिट और 100 से 300 यूनिट तक 6.20 रुपये प्रति यूनिट के हिसार से बिल आता था.

Updated on: 19 Aug 2019, 04:37 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं को अब 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देने का निर्णय लिया गया है. जबकि 150 यूनिट तक सामान्य दरों से भुगतान करना होगा. इसके लिए कैबिनेट ने इंदिरा गृह ज्योति योजना को संबल योजना से अलग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

यह भी पढ़ेंः किसने किया मध्य प्रदेश को बर्बाद ? ट्विटर पर भिड़े शिवराज सिंह और कमलनाथ

अभी तक 150 यूनिट तक 3 स्लैब बने हुए थे. शून्य से लेकर 50 यूनिट तक 3.85 रुपये प्रति यूनिट, 50 से 100 यूनिट तक 4 रुपये प्रति यूनिट और 100 से 300 यूनिट तक 6.20 रुपये प्रति यूनिट के हिसार से बिल आता था. लेकिन अब 100 यूनिट तक मात्र 100 रुपये बिल आएगा, जबकि 100 से 150 तक सामान्य दरों से भुगतान करना होगा.

कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि इंदिरा ज्योति योजना में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. संबल योजना के उपभोक्ता अब इंदिरा ज्योति योजना से अलग किए जाएंगे. अभी तक इंदिरा ज्योति और संबल योजना के उपभोक्ताओं के लिए कई तरह के वर्गीकरण थे, लेकिन सरकार ने इस वर्गीकरण खत्म कर दिया है. अब बीपीएल, एपीएल या एससी-एसटी, ओबीसी या कोई और बंधन इस योजना में लागू नहीं होगा. जिसके बाद सभी वर्गों के छोटे बिजली उपभोक्ताओं को इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 100 यूनिट बिजली 100 रुपये में मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः 300 करोड़ की लागत से होगा बाबा महाकाल मंदिर का विकास और विस्तार, मंत्रियों की त्रिस्तरीय समिति गठित

इस फैसले पर ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आम जनता से वादा किया था. 100 रुपये में 100 यूनिट दी जाएगी. उसे हमने फरवरी में लागू किया. मगर अब जो उपभोक्ता 150 यूनिट का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें शुरुआती 100 यूनिट 100 रुपये देने होंगे और बाकी 50 यूनिट का चार्ज रेगुलर लगेगा.

यह वीडियो देखेंः