Advertisment

बाप रे! ससुराल में बहू को कर रखा था 16 साल से कैद, रेस्क्यू किया तो दिखा हड्डियों का ढांचा, देखें तस्वीरें

Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला को उसके ससुरालवाले 16 साल से कैद में रखकर लगातार प्रताड़ित करते हैं. मामला तब उजागर होता है जब पीड़िता के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई. पुलिस ने रेस्क्यू किया तो हालत देख हैरान रह गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bhopal woman rescue
Advertisment

प्लास्टिक की खाट पर जिंदा लाश की तरह एक महिला पड़ी थी. उसके बगल में एक प्लेट में चपाती का एक टुकड़ा और आलू के कुछ टुकड़े रखे हुए थे. वह बोलने या संवाद करने की स्थिति में नहीं थी. वहीं शरीर एकदम मानो कंकाल की तरह कमजोर दिखाई पड़ रहा था.

ये झकझोर देने वाली हालत एक ऐसी महिला की है जो 16 साल से अपने ससुराल में कैद थी. यह भयानक दृश्य खुद पुलिसवालों ने मीडिया के सामने बयां किया. ये हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है, जहां ससुरालवालों पर महिला को प्रताड़ित करने का आरोप है.

2008 से नहीं मायके से कोई संपर्क नहीं

महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि पीड़िता के पिता नरसिंहपुर निवासी 75 वर्षीय किशनलाल साहू ने शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद महिला थाना पुलिस ने महिला को ससुरालवालों के कैद से छुड़ाया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती करवाया गया है. वह 2008 से अपने मायके के परिवार से नहीं मिली है. उसे अपने परिवार से मिलने से रोका गया था. महिला के कैद और प्रताड़ित किए जाने के पीछे का सही कारण उसके ससुराल वालों के बयान दर्ज होने के बाद ही साफ हो सकेगा. 

bhopal rescue

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित महिला के पिता किशनलाल ने बताया, 'उनकी बेटी रानू साहू की शादी 2006 में हुई थी, लेकिन 2008 के बाद से उसके ससुराल वालों ने उसे उसके मायके परिवार से मिलने नहीं दिया.' हालांकि, किशनलाल और उनके परिवार को कभी-कभी पड़ोसियों से उनकी बेटी रानू और उसके दो बच्चों के हालचाल को लेकर सूचना दी जाती थी, लेकिन हाल ही में उन्हें पता चला कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी.

bhopal rescue2

पिता ने पुलिस से लगाई गुहार 

बेटी की फिक्र में पिता किशनलाल ने अपनी बेटी को बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई. शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और जहांगीराबाद पुलिस से सहायता का आग्रह किया. थाना प्रभारी कौरव ने बताया कि पुलिस टीम के साथ बताए गए पते पर पहुंचने पर रानू के ससुराल वालों ने बताया कि वह घर की दूसरी मंजिल पर है.

bhopal rescue 3

पुलिस ने उस महिला को प्लास्टिक से बनी खाट पर लेटा हुआ पाया, उसके बगल में एक प्लेट में चपाती का एक टुकड़ा और आलू के कुछ टुकड़े रखे हुए थे. वह बोलने या संवाद करने की स्थिति में नहीं थी. पुलिस ने तुरंत उसे बचाया और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उनके पति को भी उनके साथ रहने के लिए अस्पताल भेजा गया था. थाना प्रभारी कौरव ने बताया कि बुजुर्ग पिता की शिकायत की गहनता से जांच की जाएगी.

bhopal Bhopal latest news Mp Latest News Today MP News
Advertisment
Advertisment
Advertisment