पेट में पल रहे थे जुड़वा बच्‍चे, पति था अस्‍पताल में लेकिन 3 घंटे में ऐसा क्‍या हुआ कि चारों की हो गई मौत

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया.

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
पेट में पल रहे थे जुड़वा बच्‍चे, पति था अस्‍पताल में लेकिन 3 घंटे में ऐसा क्‍या हुआ कि चारों की हो गई मौत

Suicide in madhya pradesh गायत्री अपने पति मनोज के साथ. Photo Credit Facbook

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक महिला ने इसलिए छत से कूदकर अपनी जान दे दी, क्योंकि उसे पता चला था कि अस्पताल में भर्ती उसके पति की मौत हो चुकी है. भोपाल के कोलार में रहने वाली गायत्री अपने पति मनोज के साथ खुशियों से रह रही थी. 10 साल से गायत्री और मनोज को औलाद नही थी लेकिन इसका उन्हें कोई गम नही था. लेकिन कुछ दिनों के बाद उन्हें यह पता चला कि गायत्री नए गर्भ धारण कर लिया है जिसके बाद परिवार में खुशियां आ गई. लेकिन दीपावली के बाद मनोज की तबियत खराब हो गई ओर से एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया. अस्पताल में भर्ती होने की फ़ोटो भी मनोज ने फेसबुक पर शेयर की थी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः इस एक खबर में पढ़िये मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव का सियासी गणित

धीरे धीरे मनोज की तबियत खराब होने लगी और उसे जब यह पता चला कि वेंटिलेटर पर रख दिया. इसी बीच मंगलवार को मनोज की पत्नी गायत्री को किसी ने ये कहा कि आप जल्दी अस्पताल आ जाओ क्योंकि मनोज की हालत ज्यादा ठीक नहीं है.

इसके बाद गायत्री को लगा कि मनोज अब इस दुनिया मे नहीं रहे और उनकी मौत हो गई है. इस गम को वह सहन नहीं कर पाए और अपने घर के सामने बन रही निर्माणाधीन बिल्डिंग से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली. गायत्री के गर्भ में जुड़वा बच्चे भी थे और वो 7 माह के थे जिन्‍हें डॉक्टर नहीं बचा पाए . महिला के पति की भी अस्पताल में उसी दौरान मौत हो गई .

10 साल पहले हुई थी शादी

गायत्री और मनोज की करीब 10 साल पहले शादी हुई थी और 10 साल से उनके पास कोई भी औलाद नहीं थी. लेकिन कुछ समय पहले यह पता चला कि महिला ने गर्भ धारण कर लिया है. घर में खुशियां छाई हुई थी और सभी को नन्हे मेहमानों का इंतजार था. लेकिन ये खुशियां गम में बदल गई.

तस्‍वीरों में देखिए मध्‍य प्रदेश के रण का सबसे Young उम्‍मीदवार, यह भी देखें कहां है सबसे बड़ा मुकाबला

महज 3 घंटे में एक पूरा परिवार खत्म हो गया . गायत्री उसके दोनों बच्चे और पति की मौत के बाद कई लोगों ने फेसबुक पर उन्हें सच्चा प्यार करने वाले बताया . तो किसी ने दो हंसों का जोड़ा भी बताया. लेकिन इस दर्द भरी कहानी के साथ ही खत्म हो गया पूरा परिवार . महिला के परिजन अब इस पूरे परिवार के खत्म होने का दोषी अस्पताल प्रबंधन को बता रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh suicide twins Bhopal tragedy pregnant mother husband dies hospital
Advertisment