ट्रैफिक पुलिस की दरियादली, कहा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लिए मैं दूंगा अपनी किडनी

सुषमा स्वराज पिछले कुछ दिनों से किडनी की परेशानी से जूझ रही हैं और AIIMS में भर्ती है।

सुषमा स्वराज पिछले कुछ दिनों से किडनी की परेशानी से जूझ रही हैं और AIIMS में भर्ती है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
ट्रैफिक पुलिस की दरियादली, कहा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लिए मैं दूंगा अपनी किडनी

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को देंगे अपनी किडनी- ANI

एक ज़माना था जब देश के नौजवान अपने कमरे में नेताओं की तस्वीर लगाते थे और उन्हें अपना आदर्श मानते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में नेताओं को लेकर आम आदमी की सोच काफी बदल गयी है। लोग उन्हें ठगने वाले और बड़गलाने वाले समझने लगे हैं।

Advertisment

लेकिन गुरुवार को एक ऐसा क़िस्सा सामने आया जिससे ये साबित होता है कि लोगों के मन में अभी भी नेताओं के लिए सम्मान और समर्पण बाकी है। भोपाल के ट्रैफिक पुलिस गौरव डांगी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अपना किडनी देने की पेशकश की है।

सुषमा स्वराज पिछले कुछ दिनों से किडनी की परेशानी से जूझ रही हैं और AIIMS में भर्ती है। डॉक्टर्स का कहना है कि उनके किडनी का ट्रांसप्लांट करना होगा यानि की बदलना होगा।

ऐसे में ट्रैफिक पुलिस गौरव डांगी अपनी किडनी डोनेट करने के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा, 'सुषमा जी एक अच्छी नेता हैं और देश को उनकी ज़रुरत है। इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि मैं अपनी किडनी देकर उन्हें बचाऊंगा। हमारा ब्लड ग्रुप भी मैच हो गया है।

राजनीति के लिए लोगों के मन में बदलती अवधारणा के बीच ये घटना राजनेताओं के लिए एक सबक भी है।

Bhopal Traffic Police Sushma Swaraj kidney
Advertisment