भोपाल में बूचड़खाना सील, 26 टन मांस की जब्ती, फॉरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

फॉरेंसिक जांच में प्रतिबंधित गाय के मांस की पुष्टि हो चुकी है. भोपाल नगर निगम ने जहांगीराबाद क्षेत्र के बूचड़खाने को सील किया.

फॉरेंसिक जांच में प्रतिबंधित गाय के मांस की पुष्टि हो चुकी है. भोपाल नगर निगम ने जहांगीराबाद क्षेत्र के बूचड़खाने को सील किया.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
package

भोपाल में हाल ही में करीब 26 टन गोवंशीय मांस को जब्त किया गया है. इस मामले के बाद प्रशासन और सामाजिक हलकों में गंभीर चिंता देखने को मिली है. फॉरेंसिक जांच में प्रतिबंधित गाय के मांस की पुष्टि हो चुकी है. भोपाल नगर निगम ने जहांगीराबाद क्षेत्र के एक बूचड़खाने को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं  पुलिस ने इस खेप के परिवहन और संचालन से संबंधित लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 17 दिसंबर की इस घटना को लेकर कई हिंदू संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

Advertisment

इस मामले में ज़ब्त की गई एक खेप की तस्वीर भी सामने आई है. इन तस्वीरों में पैक किए गए मांस पर ‘ब्लैक गोल्ड’ नाम की ब्रांडिग पाई गई है.इसे बाज़ार में HMA Group India के उत्पाद के रूप में जाना जाता है। व्यवस्थित पैकेजिंग और ब्रांडिंग को लेकर सवाल ये खड़े हो चुके हैं कि यह खेप किस स्रोत से आई और इसके पीछे सप्लाई चेन किस स्तर पर फैल चुकी है.

पैकेजिंग या लेबलिंग के दुरुपयोग का केस 

अब तक की जांच में किसी भी कंपनी या कॉरपोरेट इकाई की आधिकारिक भूमिका की पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस या जांच एजेंसियों ने न तो किसी कंपनी का नाम लिया है  और न यह स्पष्ट किया है ​कि जब्त खेप पर दिख रही ब्रांडिंग वास्तविक है या उसका दुरुपयोग किया गया है. उद्योग से जुड़े जानकारों के अनुसार, अवैध मांस व्यापार में पहले भी इस तरह के नामी निर्यात ब्रांडों की पैकेजिंग या लेबलिंग के दुरुपयोग का केस सामने आते रहे हैं, ता​​कि इस तरह से गैरकानूनी खेप को वैध रूप दिया जा सके.

बूचड़खाने के रिकॉर्ड की गहन पड़ताल

फिलहाल जांच एजेंसियां पैकेजिंग की प्रामाणिकता, बैच और ट्रेसबिलिटी विवरण, परिवहन दस्तावेज़ों और संबंधित बूचड़खाने के रिकॉर्ड की गहन पड़ताल की है ब्रांडिंग  के उपयोग या दुरुपयोग से संबंधित किसी तरह का निष्कर्ष फॉरेंसिक और दस्तावेज़ी जांच के आधार पर होगा. जब तक आधिकारिक तौर किसी तरह का स्पष्ट निष्कर्ष सामने नहीं आ जाता. इस दौरान मामला जांच के दायरे में रहने वाला है. सभी संभावित पहलुओं की जांच हो रही है. 

Advertisment