MP News: जूते पहनने से पहले हो जाएं सावधान, कहीं अंदर न बैठा हो जहरीला सांप, पढ़ें ये जरूरी खबर

Bhopal: अगर आप या आपका बच्चा स्कूल या ऑफिस जाते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. अकसर जल्दबाजी में जूते बिना देखे पहनना जोखिम भरा हो सकता है और ऐसा ही कुछ भोपाल में देखने को मिला. यहां एक स्कूली छात्र के जूते से जहरीला सांप मिला है.

Bhopal: अगर आप या आपका बच्चा स्कूल या ऑफिस जाते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. अकसर जल्दबाजी में जूते बिना देखे पहनना जोखिम भरा हो सकता है और ऐसा ही कुछ भोपाल में देखने को मिला. यहां एक स्कूली छात्र के जूते से जहरीला सांप मिला है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bhopal snake found in shoes

Bhopal snake found in shoes Photograph: (news nation)

Bhopal News: अगर आप जल्दबाजी में जूते पहन लेते हैं तो जरा सावधान हो जाइये, क्योंकि हम आपको अब जो बताने वाले हैं उसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. दरअसल, मध्य प्रदेश के भोपाल में एक स्कूल बच्चे की जान बाल-बाल बच गई. यहां बच्चे स्कूल के लिए तैयार हो रहा था. इसी दौरान उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसकी चीख निकल गई. छात्र ने अपनी स्कूल की यूनिफार्म पहन ली थी. वह जूते पहनकर स्कूल के लिए निकलने ही वाला था कि उसे पैरों में कुछ हलचल महसूस हुई. छात्र ने जब जूता उतारकर देखा तो, उसमें जहरीला रसेल वाइपर सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ था.

Advertisment

भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित गुलाबी नगर इलाके में 14 साल का आयुष्मान रहता है. आयुष्मान 9वीं क्लास का छात्र है. छात्र स्कूल में जाने की तैयारी कर रहा था. वह बरामदे में रखे जूते को लेकर छत पर चला गया. वहा ले जाकर जूतों पर पॉलिश की. इसके बाद आयुष्मान ने पहले लेफ्ट जूता पहना, फिर राइट जूता पहनने लगा. राइट जूता पहनते हुए उसे जूते के अंदर से गुदगुदी से होने लगी.

जूते के अंदर बैठा था जहरीला सांप

छात्र ने जूता उतारकर देखा तो उसमें जहरीला रसेल वाइपर नस्ल का सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ था. जहरीले सांप को देखते हुए आयुष्मान चिल्लाते हुए छत से नीचे आ गया. बच्चे की आवाज सुनकर परिजन घबरा गए. सभी लोगों ने छत पर जाकर देखा तो जूतों एक जहरीला सांप बैठा हुआ था. परिजनों ने हिम्मत करके जैसे-तैसे सांप को पॉलिथीन और फिर बाल्टी में डालकर जंगल में छोड़ दिया है.

ऐसे बची छात्र की जान

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आयुष्मान की मां पूनम कुमारी का कहना है कि बच्चे की तबीयत ठीक नहीं थी. वह पिछले कुछ दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था. उसके जूते बरामदे में रखे हुए थे. घर के पास एक पार्क भी मौजूद है, हो सकता है सांप वहीं से आया हो. पूनम ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि मेरे बच्चा सुरक्षित है. इस घटना के बाद परिजनों ने बच्चे को स्कूल भेज दिया था. हालांकि, परिजन लगातार स्कूल में टीचर को कॉल करके बच्चे के हालचाल पूछ रहे थे.

MP News MP News in Hindi bhopal-news Bhopal News in hindi state news Bhopal News hindi state News in Hindi
      
Advertisment