/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/24/pjimage-24.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)
कोरोनावायरस के असर को बढ़ने से रोकने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कर्फ्यू लगाया गया है, मगर कई लोग कर्फ्यू से बेपरवाह होकर तफरीह करने निकल रहे हैं. ऐसे ही दो युवकों को पुलिस ने न्यू मार्केट क्षेत्र में उठक-बैठक लगाने की सजा दी. राजधानी में एक व्यक्ति को कोरोना होने की पुष्टि के बाद मंगलवार से कर्फ्यू लगाया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मने लोगों से सहयोग की अपील की है.
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में 'ऑपरेशन कमल' के बड़े रणनीतिकार बनकर उभरे नरेंद्र सिंह तोमर
जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती है, उसके बाद भी कई लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे है. इसी तरह दो युवक टीटी नगर थाना क्षेत्र में न्यू मार्केट इलाके में घूमते मिले, जिन्हें पुलिस ने उठक-बैठक लगवाई. दोनों युवकों को बतौर सजा 20-20 उठक-बैठक लगवाई. भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली का कहना है कि, कर्फ्यू तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
Source : News State
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us