MP में जूनियर ऑडिटर के घर पर लोकायुक्त टीम की रेड , करोड़ों की प्रॉपर्टी, लग्जरी कार देख फटी रह गई आंखें

Bhopal: बैरागढ़ में 2 जगहों पर, गांधी नगर में 3 जगहों पर और श्यामला हिल्स के पास एक ऑफिस में छापा मारा गया. लोकायुक्त के मुताबिक छापे की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही...

Bhopal: बैरागढ़ में 2 जगहों पर, गांधी नगर में 3 जगहों पर और श्यामला हिल्स के पास एक ऑफिस में छापा मारा गया. लोकायुक्त के मुताबिक छापे की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bhopal junior auditor

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तकनीकी शिक्षा विभाग के जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी इस बार लोकायुक्त की टीम के हत्थे चढ़ गए. आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके घर समेत 6 अलग-अलग जगहों पर छापे मार कार्रवाई की गयी.

Advertisment

चार कार और 5 दो-पहिया वाहन जब्त

इस दौरान सामने आया कि रमेश हिंगोरानी आय से अधिक संपत्ति के मालिक बने बैठे हैं. इस कार्रवाई के बीच जो कुछ बरामद हुआ उसे देख टीम भी चौंक गई. उनके पास से कैश, डायमंड और सोने चांदी के कीमती गहने, कई संपत्तियों के दस्तावेज, निवेश के कागजात, 4 कार और 5 दो-पहिया वाहन जब्त किये गये. 

घर समेत स्कूल और बेटों के दफ्तर में छापा

जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त की टीम ने कुछ भी नहीं छोड़ा. रमेश हिंगोरानी के घर समेत स्कूलों और उसके बेटों के दफ्तर पर भी एक साथ छापेमार कार्रवाई की. भोपाल में 6 टीम अलग-अलग स्थानों पर जांच कर रही है.

बता दें, बैरागढ़ में 2 जगहों पर, गांधी नगर में 3 जगहों पर और श्यामला हिल्स के पास एक दफ्तर में छापा मारा गया. लोकायुक्त के मुताबिक छापे की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही सही आंकड़ा सामने आ पाएगा. जांच के दौरान सामने आया है कि राजेश के पास करोड़ों की बेनामी संपत्ति है. 

जूनियर ऑडिटर के घर पर रेड

बता दें कि लोकायुक्त टीम को सूचना मिली कि रमेश हिंगोरानी और उनके परिवार ने भ्रष्टाचार से कमाया धन रियल एस्टेट में निवेश किया है. इसके अलावा, हिंगोरानी परिवार पर गांधीनगर क्षेत्र में करोड़ों रुपये की सरकारी जमीनों पर कब्जा करने और उन्हें विक्रय करने के भी आरोप हैं. 

कैश, डायमंड सहित गहने बरामद

लोकायुक्त डीएसपी संजय शुक्ला ने बताया कि गांधीनगर के तीन स्कूलों में भी रेड डाली गई. यहां कुछ दस्तावेज जब्त किये गए हैं. आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के आधार पर तफ्तीश की जा रही है. कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जेवरात का भी आकलन किया जा रहा है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही सच पता लगाने के लिए तफ्तीश की जा रही है. 

MP News madhya-pradesh bhopal bhopal-news MP Crime news in hindi
      
Advertisment