Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी के आंखों में आंसू आ जाएंगे. यहां एक पति और गर्भवती पत्नी की कार का एक्सीडेंट हो जाता है, जिसके बाद एक तरफ पति की मौत होती है और दूसरी तरफ पत्नी बेटी को जन्म देती है. इस घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है. पूरा मामला लालघाटी स्थित हलालपुर बस स्टैंड का है, जहां एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और इस दुर्घटना में गाड़ी को चला रहे महेंद्र मेवाड़ा और उनके साढ़ू सतीश मेवाड़ा की मौत हो गई.
ये है पूर मामला
पुलिस ने बताया कि रातीबढ़ के रहने वाले महेंद्र मेवाड़ा की पत्नी बबली गर्भवती थी. महिला को मंगलवार देर रात प्रसव पीड़ा उठी तो पति महेंद्र अपनी पत्नी को लेकर भोपाल के लिए कार से रवाना हो गए. कार में महेंद्र और बबली के साथ महेंद्र की मां, बुआ और साढ़ू भी मौजूद थे. भोपाल के लालघाटी इलाके के पास हलालपुर बस स्टैंड के सामने रात के अंधेरे में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें पांचों घायल हो गए. इसके बाद सभी को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने महेंद्र मेवाड़ा और उनके साढ़ू सतीश को मृत घोषित कर दिया.
इधर पति की मौत हुई, उधर बेटी का हुआ जन्म
इधर, महेंद्र की मौत की खबर सामने आई और उधर करीब एक घंटे बाद ही उनकी पत्नी बबली ने देर रात एक बेटी को जन्म दिया. ऐसे में अब लोग इसे कुदरत का करिश्मा बोल रहे हैं. पैदा होने से चंद घंटे पहले ही बेटी के सिर से पिता का साया उठ जाना और मासूम का जन्म लेना काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल, जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं. लेकिन, बेटी के जन्म की खुशी के बीच परिवार में दो मौतों के बाद से मातम पसर गया है.