क्लर्क के घर से मिली लाखों की नगदी, छापेमारी में मिली करोड़ों की संपत्ति

राज चिकित्सा शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत हीरो केसवानी के घर से मिले 85 लाख रुपये का नगद जब्त किया.

राज चिकित्सा शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत हीरो केसवानी के घर से मिले 85 लाख रुपये का नगद जब्त किया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
bhopal

क्लर्क के घर से मिली लाखों की नगदी( Photo Credit : social media )

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां पर एक क्लर्क (Clerk) के यहां पर करोड़ों की दौलत को जब्त किया गया है. इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्लू) की ओर से की गई छापेमारी में क्लर्क के यहां से इतनी दौलत सामने आई है ​कि जांच के दौरान अफसर भी दंग रह गए. क्लर्क हीरो केसवानी के यहां से करीब 85 लाख रुपये नगदी बरामद हुई है. इसके अलावा जमीन और मकान के दस्तावेज मिले हैं जो करोड़ों रुपये के हैं. हीरो केसवानी के घर से जमीनों के सौदों के अनुबंध से जुड़े कई दस्तावेज सामने आए हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: OMG! मध्य प्रदेश में एक ही सिरिंज से 35 बच्चों को लगाया गया टीका

इसके अलावा आरोपी के यहां से 4 करोड़ रुपये संपत्ति होने से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं. टीम ने घर के तीनों फ्लोर पर छोपमारी की. इस दौरान घर में इंटीरियर डेकोरेशन को देखकर हर कोई हैरान था. घर किमती समानों से अटा पड़ा था. घर के हर कमरे में आलीशान वुडवर्क कराया गया है. वहीं छत पर भव्य पेंट हाउस बनाया गया. इस घर की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये  तक आंकी गई है. हीरो केसरवानी ने पॉश इलाकों में घर खरीद रखे हैं. उसने लगभग सभी संपत्ति अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी हैं. 

घर में लाखों रुपये के खरीदे जेवर की रसीदें हैं. वहीं बैंक में भी केसरवानी और पत्नी के खातों में लाखों रुपये जमा हैं. उसके पास एक कार और स्कूटी है. चार हजार से नौकरी की शुरूआत करने वाले केसरवानी को आज 50 हजार रुपये प्रति माह सैलरी पर हैं. ऐसे में इतनी अकूत सं​पत्ति उनके पास कैसे आई,  इसे लेकर जांच जारी है. 

 

HIGHLIGHTS

  • क्लर्क हीरो केसवानी के यहां से करीब 85 लाख रुपये नगदी बरामद
  • 4 करोड़ रुपये संपत्ति होने से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं
  • घर में इंटीरियर डेकोरेशन को देखकर हर कोई हैरान था
भोपाल EOW raid Clerk Hero Keswani crores property 85 lakh rupees cash क्लर्क के घर से मिली लाखों की नगदी
      
Advertisment