logo-image

राष्ट्रीय कला उत्सव ऑनलाइन मोड में 11 जनवरी से भोपाल में

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 11 से 21 जनवरी के मध्य कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप ऑनलाइन मोड पर कला उत्सव होगा.

Updated on: 10 Jan 2021, 03:21 PM

भोपाल:

इस बार का राष्ट्रीय कला उत्सव ऑनलाइन मोड में होगा. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य के चयनित 18 प्रतिभागियों के साथ कला उत्सव आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में 11 से 21 जनवरी तक संपन्न होगा. स्कूल शिक्षा विभाग और भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 से उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कला प्रतिभा को बढ़ावा देने के मकसद से प्रति वर्ष राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन किया जाता है. कला उत्सव में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों को अन्य राज्यों की सांस्कृतिक विरासत को समझते का अवसर मिलता है, संस्कृति का आदान-प्रदान होता है और भारतीय संस्कृति की कला संस्कृति और विरासत को प्रोत्साहन मिलता है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 11 से 21 जनवरी के मध्य कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप ऑनलाइन मोड पर कला उत्सव होगा. राज्य के विभिन्न विधाओं में संगीत गायन, वाद्य, नृत्य, शास्त्रीय लोक गायन, दृश्य कला, मूर्तिकला स्थानीय खेल खिलौने आदि विधाओं में बच्चे प्रशासन अकादमी के भोपाल स्थित स्टूडियो में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. जिसका सीधा प्रसारण सीआईईटी, एनसीईआरटी के स्टूडियो में होगा.