MP News: लॉकअप में फंदे पर झूलता मिला दलित का शव, परिजनों ने पुलिस पर जड़ा हत्या का आरोप

MP News: देवास से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दलित ने लॉकअप के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों ने पुलिस के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Dewas tribal man found hang in lockup

Dewas tribal man found hang in lockup Photograph: (social)

MP News: मध्य प्रदेश के देवास से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दलित की लॉक-अप के अंदर फंदे पर झूलती लाश मिलने से हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप जड़ा है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय मुकेश लोंगरे के रूप में हुई है. फिलहाल, इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) नंदनी उइके जांच कर रही हैं.

Advertisment

ये है पूरा मामला

पुलिस अधिकार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुकेश लोंगरे को शनिवार को सतवास थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. 26 दिसंबर को एक महिला ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इंस्पेक्टर आशीष राजपूत जब बयान पढ़ रहे थे, तो उसने गमछे से अपने गले में फंदा बनाया और उसे लॉक-अप की खिड़की की ग्रिल से बांध कर लटक गया. पुलिस तुरंत उसे नीचे उतार कर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि, इंस्पेक्टर राजपूत को निलंबित कर दिया गया है.

घटना स्थल का दौरा करने पहुंची मजिस्ट्रेट

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) नंदनी उइके ने मौत की जांच के लिए रविवार की सुबह घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने पोस्टमार्टम प्रक्रिया की निगरानी के लिए तीन डॉक्टरों को नियुक्त किया है. एसपी का कहना है कि भारतीय न्याय संहिता और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत निर्धारित सभी अन्य प्रक्रियाओं का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. उनका आरोप है कि कुछ राजनेताओं ने इस मुद्दे को हाईजैक कर लिया है. वो इसमें राजनीति कर रहे हैं.

पूरे स्टाफ को किया जाए निलंबित

इस वजह से उनके परिजनों ने थाने के पूरे स्टाफ को निलंबित किए जाने तक पोस्टमार्टम की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. एसपी का कहना है कि यह एक तर्कहीन मांग है. आरोपी इंस्पेक्टर को पहले ही निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि मौत उनके प्रभारी रहते हुए हुई थी. इस बीच मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने महिला की शिकायत के संबंध में उनके खिलाफ कार्रवाई की गंभीरता को कम करने के लिए रिश्वत मांगी थी. लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया है.

रविवार को जारी रहे प्रदर्शन के बीच मुकेश लोंगरे के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर हमला करते हुए कांग्रेस ने भी सतवास थाने के बाहर प्रदर्शन किया, जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए. उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश में जंगल राज कायम है. थाने के अंदर एक दलित व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मुख्यमंत्री को इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. थाने के पूरे स्टाफ को निलंबित करना चाहिए."

Dewas News Dewas state news MP News in Hindi MP News madhya-pradesh Dewas Murder MP Dewas Police state News in Hindi
      
Advertisment