Cat Show: भोपाल में कैट शो का आयोजन, रैम्प वाक कर बिखेरा जलवा, हैरान कर देगी इनकी कीमत

Bhopal Cat Show: भोपाल में रविवार (15 दिसंबर) को एक अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां भोपाल में रविवार को दुनियाभर से 300 बिल्लियों के कैट शो की प्रदर्शनी लगाई गयी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bhopal Cat Show

Bhopal Cat Show: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार (15 दिसंबर) को एक अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां भोपाल में रविवार को दुनियाभर से 300 बिल्लियों के कैट शो की प्रदर्शनी लगाई गयी, जहां 10 अलग-अलग ब्रीड की 5 हजार से 5 लाख तक की कीमत वाली केटों ने अपना परफॉर्मेंस दिया. 

Advertisment

वहीं विदेशी बिल्लियां आकर्षण का केंद्र इस प्रदर्शनी में बनी रहीं. लेकिन इस बार भारतीय बिल्लियों को भी इस आयोजन का हिस्सा बनाया गया, क्योंकि देश-विदेश से आ रही केटों के साथ-साथ भारतीय केट को भी शो में स्थान मिला और यह है पहली बार हुआ है.

पहले भी हो चुके हैं कैट शो

बता दें कि यह एक चौथा कैट शो है. क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष साकिब पठान ने बताया, 2019, 2022 और 2023 में भी कैट-शो हुआ था.  देशभर में ऐसे 50 कार्यक्रम किए हैं. शो का मुख्य उद्देश्य कैट लवर्स को प्रोत्साहित करना है.  इस बार उत्तरी अमेरिका की नस्ल मेनकून बिल्ली आकर्षण का केंद्र बनी है. 

ये हैं कैट-शो के 5 पैरामीटर 

भोपाल के कैट-शो में डिसीजन के लिए तीन सदस्यीय ज्यूरी का गठन किया गया था, जिसने 5 पैरामीटर पर बिल्लियों का रिव्यू किया है. क्लब प्रमुख नाजनीन ने बताया, रिव्यू जो पैरामीटर तय किए थे, उनमें बिल्लियों का ब्यूटीफिकेशन, ब्रीड स्टैंडर्ड, टेंपरामेंट, हेल्थ और हाइजीन शामिल है. ज्यूरी द्वारा इन पैरामीटर पर आधारित रिव्यू के बाद ही यह तय किया जाएगा कि कौन सी बिल्ली शो की स्टॉपर यानी सबसे बेहतरीन बिल्ली होगी. यह शो बिल्लियों के प्रेमियों के लिए एक शानदार अवसर है, जहां वे न केवल अपनी पसंदीदा नस्लों की बिल्लियों को देख सकते हैं, बल्कि उनके रखरखाव और देखभाल के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

 

bhopal MP News bhopal-news madhya-pradesh
      
Advertisment