logo-image

Rahul Gandhi की रैली से 'देशविरोधी नारेबाजी वीडियो' पोस्ट करने पर FIR!

Bhopal,MP: मध्य प्रदेश कांग्रेस आईटी स्टेट कॉर्डिनेटर अभय तिवारी और कांग्रेस के मीडिया कॉर्डिनेटर पीयूष बबेले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. ये एफआईआर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दर्ज कराई गई है. भोपाल में आईपीसी की धाराओं 153-बी, 504, 505(1), 505(2) और 120बी के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इन दोनों पर भारत जोड़ो यात्रा...

Updated on: 27 Nov 2022, 09:47 PM

highlights

  • कांग्रेस मीडिया सेल से जुड़े दो लोगों के खिलाफ केस
  • कई धाराओं में भोपाल में दर्ज हुआ है केस
  • पीयूष बबेले और अभय तिवारी के खिलाफ केस

भोपाल:

Bhopal, Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश कांग्रेस आईटी स्टेट कॉर्डिनेटर अभय तिवारी (Congress IT Cell State Coordinator Abhay Tiwari) और कांग्रेस के मीडिया कॉर्डिनेटर पीयूष बबेले (Congress Media Coordinator Piyush Babele) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. ये एफआईआर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दर्ज कराई गई है. भोपाल में आईपीसी की धाराओं 153-बी, 504, 505(1), 505(2) और 120बी के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इन दोनों पर 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राष्ट्रविरोधी नारेबाजी वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए वीडियो में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी सुनी गई थी, और इसकी खासी चर्चा भी हुई है. इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल ही रहा था कि अब एफआईआर दर्ज कराए जाने की बात सामने आ रही है. 

समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बारे में खबर जारी की है, जिसमें कहा गया है कि कथित तौर पर नारेबाजी का वीडियो कांग्रेस से जुड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये वीडियो शेयर किये गए, जिससे राष्ट्रविरोधी ताकतों को बल मिल रहा है. कथित तौर पर ये वीडियो राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा हुआ है.