प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया.
भोपाल में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ कृषि ऋण माफी मामले और अन्य मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच नाराज प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया.
Advertisment
Madhya Pradesh: BJP workers and leaders stage protest in Bhopal, against the state govt over farm loan waiver matter and other issues. The protesters also 'gheraoed' the district collectorate. pic.twitter.com/tRdToY8OdW
हालाकि मध्य प्रदेश किसानों की कर्ज माफी का सिलसिला शुक्रवार से शुरू हो गया. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रतलाम जिले के नामली में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की शुरुआत करते हुए 40 हजार से ज्यादा किसानों को 134 करोड़ रुपये की कर्ज माफी की. इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "इस योजना में प्रदेश के 50 लाख किसानों का कर्ज माफ होगा, किसानों को आíथक रूप से मजबूत करना सरकार लक्ष्य है और इसके लिए हरसंभव प्रयास सरकार करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नई सरकार विकास को सालों पर नहीं छोड़ेगी, वह दिन-प्रतिदिन और हफ्तों में विकास करने की पक्षधर है और इसी नीति पर हम आगे बढ़ रहे हैं."
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'हमारा वचन था कि किसानों का कर्जा माफ करेंगे. हमने तय समय-सीमा में यह वचन निभाया है. कम समय में इतनी बड़ी संख्या में किसानों की कर्ज माफी का यह एक अभूतपूर्व काम नई सरकार ने किया है.'
कमलनाथ ने पिछली सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'नई सरकार घोषणाओं की सरकार नहीं है, यह काम करने वाली सरकार है. हमने यह तय किया है कि कोई भी काम कई सालों तक नहीं टलेगा. प्रतिदिन और हफ्तों में विकास की बुनियाद रखेंगे, जिससे लोगों को बदलाव महसूस हो और प्रदेश का तेजी से विकास हो.'
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नामली में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की शुरुआत करते हुए नामली के किसान बाबूलाल भैरूलाल राठौर को एक लाख 95 हजार 447 रुपये का कर्ज माफी का प्रमाण-पत्र दिया. राठौर इस योजना के पहले लाभान्वित हितग्राही बने.