/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/23/Kailash-Vijayvaergiya-85-5-38.jpg)
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की तरफ से एक विवादित बयान सामने आया है. दरअसल भोपाल में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के एसएन सिंह को कांग्रेस के आरिफ मसूद ने हराया था जिसपर विजयवर्गीय ने यह बयान दिया है. भोपाल में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मुझे आश्चर्य है कि एक राष्ट्रवादी सरकार जो गो हत्या रोकती है, लेकिन बीफ खाने वाला आपके खिलाफ जीतता है. उन्होंने कहा, यह हम सब के लिए बहुत शर्म की बात है.
BJP's Kailash Vijayvargiya in Bhopal on BJP's SN Singh defeated by Congress’ Arif Masood in assembly polls:I'm surprised that there is a nationalist govt (BJP govt in Madhya Pradesh) that stops cow slaughter, but a beef-eater wins against you. It's a matter of shame for all of us pic.twitter.com/eYRsRnLqxR
— ANI (@ANI) February 23, 2019
बतादें बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान एक जन सभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है.
Source : News Nation Bureau