एक चूक और चली गई छात्र की जान, हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चला रहा था मोबाइल, अचानक आ गई मौत

Bhopal Accident: बताया जा रहा है कि यहां एक छात्र की हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठने के चलते ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. पूरा मामला हबीबगंज-इटारसी ट्रैक का है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bhopal train hit bba student

भोपाल से लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके चलते एक बीबीए के छात्र की मौत हो गई. इस घटना ने सभी झकझोर कर रखत दिया है. वहीं सावधानी का सबक भी बन गया है. बताया जा रहा है कि यहां एक छात्र की हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठने के चलते ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. पूरा मामला हबीबगंज-इटारसी ट्रैक का है, जहां 20 साल के बीबीए छात्र मानराज तोमर की ट्रेन से कटने से जान चली गई.

Advertisment

मामले पर पुलिस का बयान

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मानराज अपने दोस्त के साथ दानापानी इलाके के रेलवे ट्रैक पर बैठा था. दोनों दोस्त अलग-अलग पटरियों पर बैठकर मोबाइल देख रहे थे. मानराज ने कानों में हेडफोन भी लगा रखा था. इस दौरान जिस ट्रैक पर वह बैठा था, वहां ट्रेन आ गई, लेकिन मोबाइल में इतना खो गये कि दोनों दोस्तों का ट्रेन पर ध्यान ही नहीं गया और मानराज ट्रेन की चपेट में आ गया. 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जानकारी के मुताबिक मानराज शहर के एक प्राइवेट कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था. उसको बॉडी बिल्डिंग और रील्स बनाने का शौक था. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मानराज अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. ऐसे में उनके घर पर मातम पसर गया है. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

 

bhopal Bhopal News hindi MP News bhopal-news
      
Advertisment