शनि देव से चोर ने पहले मांगी माफी, फिर तोड़ ले गया दानपेटी, 5 बार हो चुकी है चोरी

बैतूल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने बड़े ही अजब-गजब अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

बैतूल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने बड़े ही अजब-गजब अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
betul cctv

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने बड़े ही अजब-गजब अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यहां के शनि मंदिर में चोरी से पहले चोर ने शनिदेव से हाथ जोड़ कर माफी मांगी और फिर दान पेटी तोड़ कर दान राशि चुरा ले गया. पूरा मामला बैतूल के पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित शनि मंदिर का है.

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Advertisment

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला 24 नवंबर का है, इस चोरी की पूरी वारदात वहां सड़क के ही किनारे बने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. फुटेज में देखा गया कि चोर मंदिर के सामने पहुंचते ही भगवान शनि की प्रतिमा के आगे हाथ जोड़ता है, जिससे साफ है कि वह चोरी से पहले शनि देव से माफी मांग रहा है.

सीसीटीवी फुटेज में चोर को दानपेटी का ताला तोड़ने का प्रयास करते हुए भी देखा जा सकता है. बार-बार सड़क पर वाहनों की आवाजाही के चलते वह सतर्क हो जाता और राहगीर होने का नाटक करता. काफी मशक्कत के बाद उसने दानपेटी का ताला तोड़ लिया और उसमें रखी नगदी लेकर फरार हो गया.

पांच बार हो चुकी है चोरी

इसके बाद अगली सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, तो उन्हें चोरी का पता चला. घटना से क्षेत्र के श्रद्धालु आक्रोशित हैं. दुकानदार ने बताया कि पिछले चार महीनों में इस शनि मंदिर में चोरी की यह पांचवीं घटना है. चोरी की यह घटना और भी हैरान करने वाली है क्योंकि मंदिर से पुलिस कंट्रोल रूम मात्र 50 कदम की दूरी पर स्थित है. इसके बावजूद मंदिर में बार-बार चोरी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है.

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

फिलहाल, गंज थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है. यह घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे चोर भी अपने काम को अंजाम देने से पहले अपने पाप के लिए माफी मांगते है. 

MP News
Advertisment