टेरर फंडिग में गिरफ्तार बलराम का बजरंग दल से नाता: कांग्रेस

मध्य प्रदेश के सतना जिले में टेरर फंडिंग और खुफिया जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार पांच लोगों में से एक बलराम सिंह के बजरंग दल से जुड़े होने का कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया.

मध्य प्रदेश के सतना जिले में टेरर फंडिंग और खुफिया जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार पांच लोगों में से एक बलराम सिंह के बजरंग दल से जुड़े होने का कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
टेरर फंडिग में गिरफ्तार बलराम का बजरंग दल से नाता: कांग्रेस

प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश के सतना जिले में टेरर फंडिंग और खुफिया जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार पांच लोगों में से एक बलराम सिंह के बजरंग दल से जुड़े होने का कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया. बलराम सिंह पहले भी इसी तरह के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisment

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने एक बयान जारी कर शुक्रवार को कहा, बजरंग दल से जुड़ा बलराम सिह पहले भी भोपाल भाजयुमो के आईटी सेल संयोजक ध्रुव सक्सेना के साथ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था. अब एक बार फिर वह पकड़ा गया है.

सलूजा ने आरोप लगाया है, "इससे पहले कई स्थानों पर हुई वारदातों में भाजपा से जुड़े लोगों के नाम सामने आए हैं. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों में भी भाजपा के लोग शामिल हैं. कांग्रेस सरकार बनने के बाद हर बड़ी आपराधिक घटना में भाजपा से जुड़े लोगों की भूमिका सामने आई है.

भाजपा पर हमला करते हुए सलूजा ने कहा, राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर आंदोलन करने वाले आखिर इस सच्चाई को कब स्वीकारेंगे कि भाजपा से जुड़े लोग वारदातों में शामिल हैं.

Source : आईएएनएस

congress madhya-pradesh Kamal Nath Bajrang Dal terror funding Balram Singh
      
Advertisment