रीवा में बजरंगदल के कार्यकर्ता की गला रेत कर हत्या

मध्य प्रदेश के रीवा के गोविन्दगढ़ थाना कस्बे के गल्ला मंडी बाजार में सोमवार को बदमाशों ने एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी.

मध्य प्रदेश के रीवा के गोविन्दगढ़ थाना कस्बे के गल्ला मंडी बाजार में सोमवार को बदमाशों ने एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
रीवा में बजरंगदल के कार्यकर्ता की गला रेत कर हत्या

मृतक विकास गुप्ता।( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश के रीवा के गोविन्दगढ़ थाना कस्बे के गल्ला मंडी बाजार में सोमवार को बदमाशों ने एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी. सोमवार की रात हुए इस हत्याकांड के बाद से इलाके में आक्रोश मच गया. जानकारी के मुताबिक मृतक विकास गुप्ता बजरंगदल से जुड़ा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. फॉरेंसिंक की टीम मौके पर पहुंची है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- इंदौर में तेज रफ्तार दो कार आमने सामने भिड़ीं, 6 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि मृतक विकास गुप्ता अपनी दुकान पर बैठा था. तभी अज्ञात अपराधियों ने दुकान में घुस कर विकास का गला रेत दिया. गला रेत कर बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी. विकास स्टेशनरी की दुकान चलाता था. हत्या का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना से आक्रोशित परिजनों और व्यापारियों ने बाजार बंद कर इसका विरोध किया है. पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

hindi news madhya-pradesh-news latest-news Rewa
      
Advertisment