मध्य प्रदेश के राजगढ़ में हिंदूवादी संगठन बजरंग दल अपने कार्यकर्ताओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। बजरंग दल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की इकाई है।
दिलचस्प है कि ये ट्रेनिंग 'देशद्रोही' और 'लव जिहाद' करने वाले तत्वों से निपटने के लिए दिया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर इस प्रशिक्षण की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें संगठन के कार्यकर्ता हथियार पकड़े और लाठी से अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं।
संगठन का कहना है कि यह नियमित अभ्यास है और 'देशद्रोही' तत्वों से निपटने के लिेए किया जा रहा है।
राजगढ़ के जिला संयोजक देवी सिंह सोंधिया ने कहा, 'यह नियमित कैंप है जो हम वार्षिक रूप से आयोजित करते हैं। यह देशद्रोही और लव जिहाद करने वाले तत्वों से निपटने के लिए किया रहा है।'
कई लोगों ने संगठन पर बिना लाइसेंस के हथियार रखने का आरोप भी लगाया है।
और पढ़ें: बॉर्डर पार कर देश के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा पाक नागरिक गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau