करवा चौथ: यातायात पुलिस की अनोखी पहल, करवाचौथ पर कपल को दी अनोखी गिफ्ट

यातायात पुलिस ने अनोखी पहल की है. करवा चौथ पर बाइक सवार कपल को महिलाओं को छलनी तो बगैर हेलमेट बाइक चला रहे पुरुषों को हेलमेट गिफ्ट किया गया. करवाचौथ पर पत्नियों से वचन लिया गया कि पति को बगैर हेलमेट बाइक न चलाने दें.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
करवा चौथ: यातायात पुलिस की अनोखी पहल, करवाचौथ पर कपल को दी अनोखी गिफ्ट

बडवानी यातायात पुलिस ने करवा चौथ पर कपल को अनोखी गिफ्ट भेंट की

यातायात पुलिस ने अनोखी पहल की है. करवा चौथ पर बाइक सवार कपल को महिलाओं को छलनी तो बगैर हेलमेट बाइक चला रहे पुरुषों को हेलमेट गिफ्ट किया गया. करवाचौथ पर पत्नियों से वचन लिया गया कि पति को बगैर हेलमेट बाइक न चलाने दें. इससे पतियों की जान की सुरक्षा होगी और सड़क हादसों में कमी आएगी. यातायात पुलिस की इस पहल को काफी सराहा जा रहा है.

Advertisment

आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के लेकर बड़वानी यातायात पुलिस आमजन को जागरूक करने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. करवाचौथ पर पत्नियां जहां पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं, व्रत व पूजन करती हैं, वहीं बड़वानी यातायात पुलिस ने कारंजा चौराहे पर बाइक से जा रहे दम्पत्ति व कपल को छलनी और हेलमेट गिफ्ट किये. इस दौरान पुलिस ने अपील की कि जब भी पति बाइक से बाहर जाएं, महिलाएं उनसे हेलमेट लगाने का कहें. कल करवा चौथ पर पत्‍नी पति से वचन ले कि वह बिना हेलमेट कभी बाइक नहीं चलाए और यातायात नियमों का पालन करे.

Source : News Nation Bureau

Unic Chhalni Badwani helmet Gift Karwa Chauth
      
Advertisment