Advertisment

By Election : अशोक नगर विधानसभा उपचुनाव की फिजा ने बदले सियासी समीकरण

2018 के विधानसभा चुनाव में जयपाल सिंह ने लड्डू राम कोरी को हराकर 9,730 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी. वहीं, अब इस सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव के तहत मतदान होगा और 10 नवबंर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Ashok nagar by Election

अशोक नगर विधानसभा उपचुनाव( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मध्य प्रदेश 28 विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा. वहीं, अशोक नगर विधानसभा सीट प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. इस सीट पर साल 2018 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. इस बार अशोक नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता किस पार्टी प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि चुनती है, 10 नवंबर को पता चलेगा. अशोक नगर विधानसभा सीट अशोक नगर जिले में आती है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जयपाल सिंह जैजी ने भारतीय जनता पार्टी के लड्डू राम कोरी को हराया था.

यह भी पढ़ें : By Election : ग्वालियर पूर्व सीट पर सिंधिया की दांव पर प्रतिष्ठा, जानें क्या है समीकरण

साल 2013 और 2008 के नतीजे
मध्य प्रदेश में अशोक नगर विधानसभा क्षेत्र में 2013 के चुनाव में बीजेपी के गोपीलाल जाटव ने कांग्रेस के जयपाल सिंह जज्जी को 3,348 वोटों के अंतर से हराया था. इसी तरह 2008 के चुनाव में बीजेपी के इंजीनियर लड्डूराम कोरी ने कांग्रेस के गोपाल कोल को 21019 वोटों के अंतर से हराया था. वहीं, 2018 के विधानसभा चुनाव में जयपाल सिंह ने लड्डू राम कोरी को हराकर 9,730 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी. अब इस सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव के तहत मतदान होगा और 10 नवबंर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Source : News Nation Bureau

Ashok nagar assembly by Election Dates Ashok nagar by Election अशोक नगर विधानसभा उपचुनाव Ashok nagar assembly by Election History Ashok nagar assembly by Election Results
Advertisment
Advertisment
Advertisment