Madhya Pradesh: मालगाड़ी डिरेल होते ही डिब्बे-बाल्टी लेकर डीजल की लूट, देखती रह गई पुलिस

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी में भरा हुआ डीजर बाहर बहने लगा. जैसे ही स्थानीय लोगों को इसका पता चला, वहां लूट मच गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
mp train derailed

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के रतलाम में बड़ी रेल घटना होने से टल गई. रतलाम में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसके बाद मालगाड़ी में भरा हुआ डीजर बाहर बहने लगा. जैसे ही आसपास के लोगों को इसकी सूचना मिली, सभी डब्बे लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और डीजल की लूट मच गई. लोग बाल्टियों और डब्बे में डीजल भर-भरकर घर ले जाने लगे. वहीं, कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisment

मालगाड़ी डिरेल होते ही डिब्बे लेकर रेलवे ट्रैक पहुंचे लोग

मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी बड़ौदा से भोपाल जा रह थी. इसी दौरान मालगाड़ी के दो डिब्बे डिरेल हो गए और इससे डीजल बाहर आने लगा. जैसे ही आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी मिली वह डिब्बे और बाल्टी लेकर रेलवे ट्रैक पहुंच गए और डीजल भर-भरकर ले जाने लगे. यह हादसा देर रात घटी.

यह भी पढ़ें- Indore में लव जिहाद के चलते गरबा आयोजन हुआ बंद, माता की बुर्के जैसी ड्रेस ने खड़ा किया बवाल

इंटरनेट पर छाया वीडियो

सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. लोग मालगाड़ी से सैकड़ों लीटर डीजल भरकर ले गए और रेलवे पुलिस देखती ही रह गई. लोगों की भीड़ देखकर रेलवे पुलिस ने भी कुछ नहीं किया. हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है महिलाएं, बच्चे, पुरुष सभी डीजल भर-भरकर ले जा रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने का भी प्रयास कर रही है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

12 घंटे तक बाधित रही रेल सेवा

पश्चिम रेलवे के रतलाम डिवीजन में मालगाड़ी के डिरेल होने की वजह से 12 घंटे तक रेलगाड़ियों की आवाजही बदं रही. जिसके बाद फिर से सेवा बहाल की गई है. यह हादसा दिल्ली-मुंबई रूट पर हुआ. जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि घटना को लेकर जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. इन दिनों देशभर से ट्रेनों के डिरेल होने की खबरें सामने आ रही है. यूपी के कानपुर, अजमेर, महाराष्ट्र, बिहार समेत कई जगहों से ट्रेनों के डिरेल करने की साजिश की खबरें सामने आ चुकी है. 

Madhy Pradesh News MP News Viral Video hindi news Train Derailed
      
Advertisment