भोपाल में मोबाइल चोरी के शक में दोस्त की हत्या करने वाले गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो युवकों ने मोबाइल चोरी के शक में दोस्त की ही हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो युवकों ने मोबाइल चोरी के शक में दोस्त की ही हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
भोपाल में मोबाइल चोरी के शक में दोस्त की हत्या करने वाले गिरफ्तार

भोपाल में मोबाइल चोरी के शक में दोस्त की हत्या करने वाले गिरफ्तार( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो युवकों ने मोबाइल चोरी के शक में दोस्त की ही हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी दोस्तों को पकड़ लिया है. पुलिस के अनुसार, मंडीदीप के पाल मोहल्ला में रहने वाले कपिल पाल का केरवा नदी में शव मिला था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कांग्रेस पर दिए बयान पर मचा बवाल

कोलार थाने की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कपिल अपने दोस्तों के साथ लगभग एक माह पूर्व केरवा नदी पर पार्टी मनाने गया था. इसी दौरान एक मोबाइल गुम होने पर सभी ने कपिल पर चोरी का शक जताया और उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसे मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद शव को नदी में ही फेंक दिया.

पुलिस के अनुसार, कपिल की पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने जांच की तो आठ नवंबर को कपिल का शव केरवा नदी के कैथलिया घाट पर मिला था. उसके बाद पुलिस ने कपिल के दोस्तों राहुल सहरिया, मनोज अहिरवार व अन्य से पूछताछ की तो पता चला कि मोबाइल चोरी के शक में उन्होंने कपिल की हत्या की थी.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों की तर्ज पर मध्य प्रदेश में संजीवनी क्लीनिकों की हुई शुरुआत

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के अनुसार, दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और उन्हें शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने माना है कि मोबाइल गुम होने पर विवाद हुआ था.

Source : आईएएनएस

Crime news madhya-pradesh bhopal Murder
      
Advertisment